आईबी पीजी कॉलेज में ऑल इंडिया लैय्या बिरादरी का बिरादरी मिलन समारोह धूमधाम से मनाया

0
106
Panipat News/All India Laiya fraternity meeting was celebrated with great pomp in IB PG College
Panipat News/All India Laiya fraternity meeting was celebrated with great pomp in IB PG College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :

पानीपत। आईबी पीजी कॉलेज में ऑल इंडिया लैय्या बिरादरी का बिरादरी मिलन समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में उद्योगपति एवं सामजसेवी चंद्र शेखर शर्मा, सुभाष नारंग व राजू पाहवा मुख्य अतिथि रहे। बिरादरी के प्रधान गजेंद्र सलूजा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि बिरादरी का एक अलग इतिहास रहा है। बिरादरी के कई शिक्षण संस्थान पूरे प्रदेश के विद्यार्थियों को शिक्षण और प्रशिक्षण दे रहे हैं। सलूजा ने कहा कि 1947 में भारत पाकिस्तान के बंटवारे के बाद बिरादरी के सभी लोग लुट पिट कर यहां आए। मेहनत मजदूरी करके परिवार का पालन पोषण किया। उन्होंने हमेशा समाज को एकजुट रहने का आह्वान किया।

मुलतानी भाषा में बनी लघु फिल्में ठोकर व श्राद्ध को दिखाया

प्रेम मंदिर से पधारी कांता देवी महाराज के पावन आशीर्वाद से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम के शुरू में लैय्या बिरादरी के कार्यक्रमों को डॉक्यूमेंट्री के द्वारा बड़ी स्क्रीन पर दिखाया गया। इसके बाद भजन गायक प्रमोद चोपड़ा के जहां डाल-डाल पर सोने की चिड़िया करती है बसेरा… गीत गाकर लोगों का दिल जीत लिया। इसके बाद मुलतानी फिल्मों के एक्टर कमल नयन वर्मा द्वारा निर्मित मुलतानी भाषा में बनी लघु फिल्में ठोकर व श्राद्ध को दिखाया गया। जिसे देखकर सभी दर्शक भावुक हो गए और कमल नयन वर्मा के कार्य की न केवल सराहना की बल्कि हर कोई उन्हें मिलने के लिए बेताब दिखा। काफी बुजुर्ग अपने आसुओं को पोंछते हुए देखे गए।

लगभग 126 बुजुर्गो को सम्मानित किया

इसके बाद 75 वर्ष से अधिक आयु के पुरुष व 70 वर्ष से अधिक आयु की महिलाओं को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में लगभग 126 बुजुर्गो को पगड़ी पहना कर, शॉल देकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद प्रमोद चोपड़ा के होली के मुलतानी भाषा में गीतों का दर्शकों ने खूब आनंद लिया। इसके उपरांत फूलों की होली खेली गई । अंत में लैय्या बिरादरी के प्रधान गजेंद्र सलूजा ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और फूलों की होली खेली गई और प्रीति भोज के साथ कार्यकम की समाप्ति हो गई। कार्यक्रम का कुशल मंच संचालन युधिष्ठिर शर्मा व जगत राजपाल ने सुयुक्त रूप से किया।

ये रहे मौजूद 

इस कार्यक्रम में परमवीर ढींगड़ा, कालू बजाज, कृष्ण गोपाल सेठी, विजय रेहानी, अनिल नंदवानी, कमल नयन वर्मा, जगत राजपाल, युधिष्ठिर लाल शर्मा, एनडी चावला, जगदीश असीजा, महेंद्र बजाज, दीपक सलूजा, नितिन नागपाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
SHARE