पानीपत में 6.32 ग्राम हेरोइन सहित आरोपी गिरफ्तार

0
169
Panipat News/Accused arrested with 6.32 grams of heroin in Panipat
Panipat News/Accused arrested with 6.32 grams of heroin in Panipat
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पानीपत पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सैल की टीम ने 6.32 ग्राम हेरोइन सहित एक युवक को पूरेवाल कॉलोनी से गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान शंकर पुत्र विलाती निवासी पूरेवाल कॉलोनी पानीपत के रूप में हुई।
एंटी नारकोटिक्स सैल इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि शुक्रवार को उनकी टीम गश्त के दौरान थाना पुराना औद्योगिक क्षेत्र के अंतर्गत पुरानी कोर्ट के पास मौजूद थी।

लोअर की जेब से हेरोइन बरामद हुई

टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की पूरेवाल कॉलनी निवासी शंकर कॉलोनी में साहिल फैक्टरी के पास खड़ा होकर मादक पदार्थ बेच रहा है। सूचना को पुख्ता मानकर पुलिस टीम ने तुरंत पूरेवाल कॉलोनी में मौके पर दबिश दी। मौके पर आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो आरोपी युवक ने अपनी पहचान शंकर पुत्र विलाती निवासी पूरेवाल कॉलोनी पानीपत के रूप में बताई। पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी की तलाशी ली तो पहनी हुई लोअर की जेब से हेरोइन बरामद हुई। बरामद हेरोइन का वजन करने पर 6.32 ग्राम पाया गया।

नशे का आदी है आरोपी

सब इंस्पेक्टर संदीप ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना पुराना औद्योगिक में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की तो आरोपी से खुलासा हुआ वह नशा करने के आदी है। आरोपी शंकर हेरोइन को पीने व बेचने के लिए कुछ दिन पहले दिल्ली सदर बाजार में राह चलते एक अज्ञात युवक से खरीदकर लाया था। आरोपी ने 3 ग्राम हेरोइन नशा करने में खत्म कर दी। बची 6.32 ग्राम हेरोइन को बेचने के लिए शुक्रवार को ग्राहक कि फिराक में कॉलोनी में घूम रहा था। पुलिस टीम ने उसको साहिल फैक्टरी के पास हेरोइन सहित गिरफ्तार कर लिया। गहनता से पूछताछ करने के बाद पुलिस टीम ने आरोपी को शनिवार को न्यायालय में पेश किया जहा से उन्हें न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया।
SHARE