260 ग्राम अफीम सहित आरोपी काबू

0
237

आज समाज डिजिटल, पानीपत :

 

पानीपत। सीआईए थ्री पुलिस की टीम ने एक युवक को 260 ग्राम अफीम सहित गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान विक्रमजीत उर्फ रिंकू निवासी न्यू प्रेम नगर करनाल के रूप में हुई। आरोपी अफीम को जींस की पैंट की मोहरी में पैक कर विदेश में रह रहे अपने जानकारों के पास कोरियर के माध्यम से भेज रहा था। सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि उनकी टीम मंगलवार को गश्त के दौरान संजय चौक के पास मौजूद थी। टीम को इसी दौरान गुप्त सूचना मिली की करनाल की न्यू प्रेम नगर कालोनी निवासी विक्रमजीत उर्फ रिंकू अफीम को जींस की पैंट में छिपाकर विदेश में रहने वाले अपने रिश्तेदारों के पास कोरियर के माध्यम से भेजने का अवैध धंधा करता है।

 

संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी

आरोपी पैंटो को कोरियर करवाने के लिए लाल बत्ती से संजय चौक की तरफ पैदल पैदल आ रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत संजय चौक के नजदीक कोरियर कंपनी के ऑफिस के पास पहुंचकर संदिग्ध युवकों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक हाथ में प्लास्टिक की थैली पकड़े आते दिखाई दिया। युवक पास आने पर सामने खड़ी पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाही करते हुए मौके पर ही आरोपी युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपनी पहचान विक्रमजीत उर्फ रिंकू पुत्र सतपाल निवासी न्यू प्रेम नगर करनाल के रूप में बताई।

 

बरामद अफीम का वजन करने पर 260 ग्राम पाया गया

पुलिस टीम ने नियमानुसार ड्यूटी मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में आरोपी की थैली में रखी जींस की पैंटो की तलाशी ली जिनकी मोहरी की सिलाई के अंदर से अफीम बरामद हुई। आरोपी ने अफीम की लेयर बनाकर पैंटों की मोहरी में पैक कर सिला हुआ था। बरामद अफीम का वजन करने पर 260 ग्राम पाया गया। पूछताछ में आरोपी से खुलाशा हुआ की वह अफीम को मध्य प्रदेश के नीमच से खरीदकर लाया था। पूछताछ में आरोपी ने इससे पहले भी एक बार कोरियर के माध्यम से विदेश में अपने जानकारों के पास अफीम भेजने बारे स्वीकारा। इंस्पेक्टर अंकित ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना शहर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम ने गहनता से पूछताछ करने के लिए आरोपी विक्रमजीत उर्फ रिंकू को आज न्यायालय में पेश कर 5 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

 

 

 

ये भी पढ़ें :एएनएम तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के खिलाफ होगी कार्यवाही : डीसी

ये भी पढ़ें : सीएम ने स्वंय दिया मुख्यमंत्री बदलने की अफवाह फैलाने वालों को जवाब : आजाद सिंह

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE