पीकेजी कॉलेज में आयोजित खेल प्रतियोगिता में 362 विद्यार्थियों ने लिया भाग

0
109
Panipat News/362 students participated in the sports competition organized at PKG College
Panipat News/362 students participated in the sports competition organized at PKG College
आज समाज डिजिटल, पानीपत :
पानीपत। पीकेजी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, मडलौदा, पानीपत में बृहस्पतिवार को तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक समापन हो गया। इस त्रिदिवसीय खेल प्रतियोगिता में 100m रेस, 200m रेस, लांग जंप, शॉट पुट, क्रिकेट, टग ऑफ़ वार, बैडमिंटन और वॉलीबॉल को सम्मलित किया गया। इस त्रिदिवसीय खेल सम्मेलन में प्रांत के अलग – अलग स्कूल और कॉलेजों के कुल 362 विद्यार्थियों ने पूरी जोश और उमंग के साथ भाग लिया। रमेश अहलावत की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित किया गया और दीपक नैन, विकास बूरा, उज्जवल बूरा, अंजली आदि का इस कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्य योगदान रहा।

एमडी ने सभी मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों का हौसला बढ़ाया

बृहस्पतिवार शाम को डा. डीके राजोरिया, डायरेक्टर और प्रोफेसर नीरज कुमार, डीन एक्डेमिक्स, सुरेश जांगड़ा, प्रिंसिपल ने 86 अव्वल आने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया। सीए गौरव जैन, चेयरमैन और गीता जैन, एमडी ने सभी मेडल प्राप्त करने वाले छात्रों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने बताया कि पीकेजी कॉलेज में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर ध्यान दिया जाता है। पढ़ाई के साथ–साथ खेल, सांस्कृतिक कार्यक्रम, सह पाठयक्रम गतिविधियां आदि पर भी फोकस रखा जाता है।
SHARE