Samalkha Sub Division Team Started Checking Campaign : 12 उपभोक्ता बिजली चोरी करते पकड़े – तीन लाख जुर्माना

0
149
Panipat News/12 consumers caught stealing electricity
Panipat News/12 consumers caught stealing electricity
Aaj Samaj (आज समाज), Samalkha sub division team started checking campaign, पानीपत : गर्मी की शुरूआत के साथ बिजली निगम ने भी बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई को लेकर कमर कस ली है। अब चोरी की बिजली से एसी व कूलर आदि उपकरण चला चैन की नींद नहीं सो पाएंगे। ऐसे ही अभियान को शुरू करते हुए समालखा सब डिविजन की टीम ने चुलकाना, किवाना, ढोडपुर व समालखा में चेकिंग करते हुए एक दर्जन उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा है। जिन पर करीब तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। निगम की उक्त कार्रवाई से उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया।

माह में 15-15 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ने के निर्देश दिए

गौरतलब है कि समालखा डिविजन के कार्यकारी अभियंता महेंद्र सिंह धीमान ने कार्यभार संभालते ही गर्मी के सीजन में सभी सब डिविजन के एसडीओ को माह में 15-15 लाख रुपये की बिजली चोरी पकड़ने के निर्देश दिए है। इसको लेकर हर सब डिविजन में टीम गठित कर छापेमारी शुरू कर दी है। खासकर ज्यादा लाइनलास वाले फीडरों पर बिजली निगम की निगाह है। जहां चेकिंग अभियान चलाकर निगम की ओर से कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। समालखा सब डिविजन ने उक्त कार्रवाई शुरू कर दी है। जिससे उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है।

उपभोक्ताओं पर करीब तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया

समालखा सब डिविजन के एसडीओ हिम्मत सिंह ने बताया कि सब डिविजन के अंदर आने वाले गांव चुलकाना, किवाना, ढोडपुर व समालखा शहर चेकिंग अभियान चलाया गया। अनेक जगह चेकिंग के बाद 12 उपभोक्ताओं को बिजली चोरी करते पकड़ा। जो एसी, कूलर, राड आदि चला रहे थे। उक्त सभी उपभोक्ताओं पर करीब तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। उनका कहना है कि गर्मी में लाइनलास बढ़ जाता है। ऐसे में उनकी ओर से टीमें गठित की गई है। जो लगातार चेकिंग अभियान चलाएंगी। उनका अभियान ऐसे ही चलता रहेगा।
SHARE