Panipat District Council Chairperson Jyoti Sharma : मोदी के प्रयासों से 2047 तक भारत देश विकासशील देश से विकसित देशों की श्रेणी में होगा : ज्योति शर्मा

0
79
Panipat District Council Chairperson Jyoti Sharma

Aaj Samaj (आज समाज),Panipat District Council Chairperson Jyoti Sharma,पानीपत : जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने गांव रसलापुर व जालपाड़ में विकसित भारत संकल्प यात्रा जनसंवाद के दौरान उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रयासों से 2047 तक भारत देश विकासशील देश से विकसित देशों की श्रेणी में होगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जजबे को दूसरे देश भी मानते हैं। हम सब संकल्प करें कि 2047 तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सपने को साकार करें और इसमें अपना भरपूर सहयोग दें।

उन्होंने कहा कि यह पहली बार हो रहा है जब इस तरह प्रशासन के सभी अधिकारी गांव-गांव जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और याजनाओं का लाभ पात्र लोगों को दे रहे हैं। जिस पैंशन के लिए लोग दफ्ïतरों के चक्कर लगाते थे आज वह पैंशन अधिकारी गांव में आकर बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि गरीब कल्याण के सपने को साकार करने के लिए केन्द्र व प्रदेश की सरकार संकल्पबद्घ है। इसी संकल्प के उद्ïेश्य से ही यह यात्रा प्रत्येक गांव में पंहुच रही है। उन्होंने सभी अधिकारियों से अपील की कि उनके पास जो भी गांववासी अपनी समस्या लेकर आए उन्हें अच्छी तरह से समझाएं और सम्बंधित योजना की जानकारी दें।

जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने कहा कि सरकार ने आम आदमी के लिए ठोस योजनाएं बनाई हैं। प्रदेश में मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में ऐसा व्यवस्था परिवर्तन हुआ है कि 650 योजनाओं का लाभ लोग घर बैठे ऑनलाईन उठा सकते हैं। इन योजनाओं के लिए अलग-अलग पोर्टल बनाए गए हैं। आज महिलाएं स्वयं सहायता समूह बनाकर ऋण और सब्सिडी की सुविधा प्राप्त कर सकती हैं। आज हर घर में नल से पानी पंहुचाने का काम किया जा रहा है।
ज्योति शर्मा ने कहा कि उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस क्नैक्शन दिए जा रहे हैं जोकि सरकार कि नीतियों का परिणाम है।

कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों ने योजनाओं के लाभ के बारे में भी बताया और जिला परिषद की चेयरपर्सन ज्योति शर्मा ने विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई स्टॉल का निरीक्षण भी किया और उज्जवला योजना के तहत नि:शुल्क गैस क्नैक्शन भी वितरित किए। कार्यक्रम में ड्रोन का डेमो भी दिखाया गया। इस मौके पर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अधिकारी सत्यवान मान, बीडीपीओ शक्ति सिंह, युएचबीवीएन के एसडीओ परमिन्द्र सिंह, नारायणदत्त सहित विभिन्न विभागों के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

 

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE