Singer Dr. Satinder Sartaj : पाइट में महफिल ए सरताज में झूमा पानीपत

0
58
Singer Dr. Satinder Sartaj
  • स्‍टार नाइट के साथ संपन्न हुआ तीन दिवसीय मेस्‍ट्रोज
Aaj Samaj (आज समाज),Singer Dr. Satinder Sartaj, पानीपत : सुरों के सरताज डॉ.सतिंदर सरताज के गीतों पर पूरा पानीपत झूम उठा। तीन घंटे तक सतिंदर सरताज ने अपने सुरों की बारिश से हर किसी को भिगो दिया। पानीपत के नाम की बार बार अरदास भी लगाते रहे। यहां पाइट कॉलेज में मेस्ट्रोज उत्सव के अंतिम दिन सरताज ने हर किसी को नचाया तो सूफी गीतों से खूब मग्‍न किया। जब उन्होंने साईं की तान छेड़ी तो हर कोई उन्हीं की रो में बहते चले गए। इश्क में डूबे प्रेमियों के नाम गीत सुना गुदगुदाया। जब वह ताली बजाते तो हजारों लोग उनका साथ देते, जब वह किसी गीत का मुखड़ा सुनाते तो दूसरी ओर से पूरा गीत सुनाई देता। सजन राजी हो जाए, रोला नहीं पाइदा पागला पर जैसे सभी उनके साथ हो गए। सरताज की इस महफिल में पानीपत, करनाल के एसपी, एसडीएम, मजिस्ट्रेट, प्रशासनिक अफसर, चेयरमैन हरिओम तायल, सचिव सुरेश तायल, वाइस चेयरमैन राकेश तायल, बोर्ड सदस्य शुभम तायल, निदेशक डॉ. जेएस सैनी, डीन डॉ.बीबी शर्मा ने सभी का स्वागत किया।

 

नाचा, हंसा और खिलखिलाया हर चेहरा

सरताज की महफिल में हर कोई हंसा, नचा और खिलखिलाया।  हिंदी गीतों का भी पंजाबी में खूब प्रयोग करते हुए दर्शकों से रूबरू हुए। जब ऐसे चिकने चेहरे तो कैसे ना नजर फिसले गीत गुनगुनाते हुए बोले कि हरियाणा के ऐसे चिकने चेहरों पर कैसे ना नजर फ‍िसले। पानीपत और पाइट का मंच पर बार-बार नाम लिया। सरताज की महफिल के साथ ही पाइट में तीन दिवसीय मेस्‍ट्रोज संपन्न हुआ। महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी रोहतक से यूथ वेलफेयर के निदेशक डॉ.जगबीर राठी एवं कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी से डॉ.अंकेश्‍वर प्रकाश मुख्य अतिथि रहे। नुक्‍कड़ नाटक में आत्मा राम कॉलेज दिल्‍ली प्रथम रहा। टी शर्ट पेंटिंग में जीवीएम गर्ल्स कॉलेज की भावना प्रथम रहीं।

SHARE