Hotel Management Institute Panipat में 8 जून तक होंगे दाखिले  

0
124
Paniapt News/Hotel Management Institute Panipat
प्राचार्या चंदन वशिष्ठ

Aaj Samaj (आज समाज),Hotel Management Institute Panipat,पानीपत: इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट (आईएचएम) में डिग्री व डिप्लोमा में दाखिलों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। 12वीं कक्षा को न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों से पास करने वाले विद्यार्थी यहां आवेदन कर सकते हैं। संस्थान के डिग्री और डिप्लोमा कोर्स के लिए नेशनल काउंसिल ऑफ होटल मैनेजमेंट नोएडा ने पर्यटन विभाग की ओर से जेएनयू के साथ समझौता किया है। केंद्र सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से संचालित होटल प्रबंध संस्थान पानीपत में दाखिला की प्रक्रिया 8 जून तक चलेगी। संस्थान के कोर्स में दाखिले के लिए विद्यार्थियों को आवेदन ऑफलाइन ही करने होंगे। इसके लिए प्रॉस्पेक्ट्स संस्थान से ही मिलेगा।

होटल इंडस्ट्री और विदेशों में भी डिमांड

प्राचार्या चंदन वशिष्ठ ने बताया कि संस्थान के कोर्स की होटल इंडस्ट्री के साथ ही विदेशों में भी डिमांड है। कोर्स करने के बाद विद्यार्थी 5 सितारा होटल, एयरलाइंस, रेस्टोरेंट्स, बेकरी, फार्म टूरिज्म और रिसोर्ट, मल्टीनेशनल कंपनी, कैटरिंग इंडस्ट्री, समुद्र पर्यटन क्रूज, ट्रेनर व शिक्षक के रूप में भी करियर को आगे बढ़ा सकते हैं। संस्थान में लड़के-लड़कियों के लिए हॉस्टल की सुविधा है।

इन 3 कोर्स में ले सकते हैं दाखिला

1. बीएससी (हॉस्पिटैलिटी एंड होटल एडमिनिस्ट्रेशन)
अवधि 3 वर्ष कुल सीटें 120
कुल खर्च लगभग 3.20 लाख रुपए

2. फूड प्रोडक्शन डिप्लोमा

कुल सीटें 40
अवधि डेढ़ वर्ष
कुल खर्च लगभग 55 हजार रुपए
3. फूड एंड बेवरेज सर्विस डिप्लोमा
कुल सीटें 40
अवधि डेढ़ वर्ष
कुल खर्च लगभग 45 हजार रुपए आयु सीमा कोई अधिकतम सीमा नहीं।
SHARE