Pandit Nehru, India’s only PM welcomed by US President at US airport: Tharoor: पंडित नेहरू भारत के एकमात्र पीएम जिनका स्वागत यूएस हवाईअड्डे पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने किया: थरूर

0
181

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को ट्विटर पर लोगों ने खूब ट्रोल किया। दरअसल उन्होंन पंडित नेहरु और इंदिरा गांधी की तस्वीर पोस्ट की और लिखा कि उनका अमेरिका में स्वागत किया गया था। लेकिन वह तस्वीर रूस की थी। हालांकि बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि तस्वीर संभवत: रूस की है। इस पर लोगों ने थरूर को खूब ट्रोल किया था। अब शशि थरूर ने बुधवार को कहा कि जवाहर लाल नेहरू एकमात्र ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिनका अमेरिका पहुंचने पर हवाईअड्डे पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने अभिनंदन किया था। थरूर ने मंगलवार रात को दो तस्वीरें पोस्ट कीं और कहा, ह्यभ्रामक तस्वीर को लेकर ट्विटर पर बहस छिड़ने के बाद यहां अपने प्रधानमंत्री की 1949 में अमेरिका यात्रा की कुछ तस्वीरें पोस्ट कर रहा हूं : नवंबर 1949 में पंडित जवाहर लाल नेहरू का भाषण सुनने के लिये विस्कांसिन यूनिवर्सिटी में लोगों का हुजूम साफ नजर आ रहा है। इसके कुछ देर बाद उन्होंने एक और ट्वीट किया, ‘जवाहर लाल नेहरू अब तक के एकमात्र ऐसे भारतीय प्रधानमंत्री हैं जिनका अमेरिका पहुंचने पर हवाईअड्डे पर अमेरिकी राष्ट्रपति ने अभिनंदन किया था। ऐसा दो बार हुआ : पहला 1949 में राष्ट्रपति हैरी एस ट्रूमैन ने किया और 1961 में जॉन एफ कैनेडी ने किया। दोनों ही बार अमेरिकी राष्ट्रपतियों ने विमान से उतरने पर उनका अभिनंदन किया था।’

SHARE