अंबाला में पंडित केदारनाथ शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट ने खोला निशुल्क सिलाई सेंटर

0
381
Pandit Kedarnath Sharma Charitable Trust

आज समाज डिजिटल, हरियाणा : अंबाला में पिछले लगभग 2 साल से पंडित केदारनाथ शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट शिक्षा और स्वास्थ्य संबंधी सुविधाएं तो अंबाला की जनता को प्रदान कर रही है पर लेकिन आज इस ट्रस्ट ने रोटरी क्लब के साथ मिल कर अपना एक कदम रोजगार की ओर भी बढ़ा दिया है। आज अंबाला शहर के नान हाउस में पंडित केदारनाथ शर्मा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से निशुल्क सिलाई कढ़ाई सेंटर खोला गया है जिसमें बच्चों को मुफ्त में सिलाई सिखाई जाएगी।

6 महीने के बाद वैलिड सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा

इस दौरान लगने वाला सभी सामान भी बच्चों को मुहैया करवाया जाएगा। इस सेंटर का उद्घाटन आज अंबाला की मेयर शक्ति रानी शर्मा के द्वारा किया गया मीडिया से बातचीत करते हुए मेयर ने बताया कि निशुल्क सिलाई कढ़ाई सेंटर बच्चों के लिए खोला गया है ताकि वे लोग अपने पैरों पर खड़ा हो सके।

इसके साथ ही 6 महीने के बाद उन्हें वैलिड सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा और उन्हें रोजगार देने का भी वादा किया है। अच्छी बात ये है की शुरुआत में ही 30 बच्चे सिलाई सीखने आ गए है इस निशुल्क सिलाई कढ़ाई सेंटर में जिन बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है उन्होंने मेयर का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह बहुत अच्छा कदम उनके द्वारा उठाया गया है जिससे लोग अपने पैरों पर खड़े हो सकेंगे।

ये भी पढ़ें : हकेवि में स्वामी दयानन्द सरस्वती की पुण्यतिथि पर हवन आयोजित

ये भी पढ़ें : डीएलएस की ओर से हरियाणा सीनियर सेकेंडरी स्कूल नारनौल में जागरूकता रैली का आयोजन

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE