पंचकूला : विज का पंचकूला थाने में औचक निरीक्षण, चार पुलिस कर्मचारी सस्पेंड

0
672
आज समाज डिजिटल

पंचकूला। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित पुलिस थाने में अचानक पहुंचे और वहां औचक निरीक्षण किया। मंत्री के अचानक आज जाने से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। अपने दौरे के दौरान विज ने थाने में रोजनामचा रजिस्टर और हाजिरी रजिस्टर सहित तमाम रजिस्टरों की जांच की और अधिकारियों से जवाब तलब किया। इस दौरान अनिल विज ने थाना प्रभारी ललित कुमार सहित चार पुलिसकर्मियों को तुरंत सस्पेंड करने के आदेश दिए हैं। बता दें कि रखरखाव ठीक न होने और शिकायतों पर कार्रवाई न करने समेत कई कारणों के चलते इनको सस्पेंड किया गया है। इस मौके पर पंचकूला पुलिस कमिश्नर सौरभ सिंह और डीसीपी मोहित हांडा मौजूद रहे।