Pakistan tests ballistic missile Ghaznavi: पाकिस्तान ने किया बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का परीक्षण

0
192

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाने के बाद से पाकिस्तान को खलबली मची हुई है। वह किसी भी तरह भारत के इस कदम को नकारना चाहता है लेकिन अब तक वह अपनी हरकतों से कुछ भी नहीं कर पाया है। अपना पूरा जोर लगाने के बाद भी अंतर्राष्ट्रीय जगत में भी उसे मुंह की खानी पड़ रही है। पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल ‘गजनवी का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। बता दें कि पाकिस्तान लगातार भारत को लगातार युद्ध की धमकी दे रहा है। पाक के रेल मंत्री ने तो भारत-पाक युद्ध की तारीख तक बता दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और भारत का युद्ध अक्टूबर के बाद हो सकता है। यहां तक कि पाक के पीएम इमरान खान तक ने परमाणु युद्ध की धमकी दी। पाकिस्तानी सेना के मीडिया प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने ट्विटर पर लिखा कि यह मिसाइल 290 किलोमीटर तक अनेक प्रकार के आयुध ले जाने में सक्षम है। पाक सेना ने बताया कि पाकिस्तान ने सतह से सतह पर मार करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल गजनवी का सफल नाइट ट्रेनिंग परीक्षण किया है। पाकिस्तान के राष्ट्रपति आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने मिसाइल परीक्षण से जुड़ी टीम की सराहना की और देश को बधाई दी। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) के महानिदेशक गफूर ने अपने ट्वीट के साथ मिसाइल के परीक्षण का वीडियो भी साझा किया।

SHARE