Pakistan shattered – ceasefire violation, Indian soldier martyred in firing, 4 injured: बौखलाया पाकिस्तान- सीजफायर का उल्लंघन, गोलीबारी में भारतीय जवान शहीद, 4 घायल

0
350

नई दिल्ली। पाकिस्तानी और उसकी सेना इस समय बौखलाई हुई है। भारत ने जब से जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटाया है उसके बाद से ही पाकिस्तान की नींद हराम हो गई है। वह किसी भी तरह इस मुद्दे पर अपनी जीत चाहता है। इस बाबत पाकिस्तान ने पहले अमेरिका से और बाद में चीन से इस मुद्दे को यूएन में उठाने की मांग की थी। अमेरिका की ओर से पाक का साफ कर दिया गया था कि यह उनका द्विपक्षीय मुद्दा है जबकि चीन ने इस मुद्दे को यूएन में उठाया। हालांकि वहां भी चीन को मुंह की खानी पड़ी। किसी ने चीन का साथ नहीं दिया। अब इन बातों से बौखलाए पाक और उसकी सेना को कुछ नहीं दिख रहा है तो वह भारत के साथ सीजफायर का उल्लंघन कर गोलाबारी कर रहे हैं। आज मंगलवार को पाक सेना ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा के पास अग्रिम चौकियों और गांवों पर मोर्टार दागे और गोलीबारी की। पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई इस गोलीबारी में एक भारतीय जवान शहीद हो गया। वहीं, चार अन्य घायल हो गए हैं। रक्षा प्रवक्ता ने न्यूज एजेंसी भाषा को बताया कि सीमा के पास कृष्णा घाटी सेक्टर में सुबह करीब 11 बजे सीमा पार से गोलीबारी की गई। भारतीय सेना ने इसका मुंह तोड़ जवाब दिया। उन्होंने बताया कि इन पंक्तियों के लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी। बता दें कि पिछले सप्ताह भी पाकिस्तानी बलों ने राजौरी जिले के पास नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की थी, जिसमें एक भारतीय जवान शहीद हो गया था। प्रवक्ता ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के सैनिक भी हताहत हुए थे।

SHARE