Pak PM extends the tenure of the army chief, Bajwa will take command for the next three years: पाक पीएम ने बढ़ाया सेना प्रमुख का कार्यकाल, अगले तीन साल के लिए बाजवा संभालेंगे कमान

0
190

पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल खत्म हो रहा था। उनका कार्यकाल अगले तीन साल के लिए पाक पीएम इमरान खान द्वारा बढ़ा दिया गया है। पाक पीएम आॅफिस ने जानकारी दी कि देश में अमन और शांति को लेकर इमरान खान ने बाजवा का कार्यकाल बढ़ाया है। बाजवा का नाम पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने लिया था। उन्हें कश्मीर मुद्दों का खास जानकार माना जाता है। बाजवा के पास भारत के साथ लगी नियंत्रण रेखा का भी लंबा अनुभव है। जनरल बाजवा को 29 नवंबर 2016 को सेवानिवृत्त हुए जनरल राहिल शरीफ का स्थान पर नियुक्त किया गया था। बाजवा की नियुक्ति के तुरंत बाद ही पाकिस्तान के मीडिया चैनलों पर कई सैन्य विशेषज्ञों ने इस बात को स्वीकार किया था कि इस नियुक्ति में किसी चीज ने सबसे बड़ी भूमिका निभाई है तो वह है कि बाजवा का नियंत्रण रेखा पर अनुभव। निजामी ने कहा था कि वैसे तो सभी विदेशी यात्राओं को सफल माना जाता है, चाहे वह पर्याप्त परिणाम हासिल करे या नहीं। मगर प्रधानमंत्री की हालिया अमेरिका की यात्रा सभी प्रकार से सफल रही। उन्होंने कहा कि यात्रा में जनरल बाजवा की उपस्थिति बहुत महत्वपूर्ण थी, क्योंकि वह अमेरिकी सेना के एक महत्वपूर्ण अधिकारी से मिले थे। सेना प्रमुख के कार्यकाल में विस्तार पर बात करते हुए निजामी ने कहा था कि कई सेना प्रमुखों का कार्यकाल पहले भी बढ़ाया गया है और अगर जनरल बाजवा का कार्यकाल भी बढ़ाया जाता है, तो यह आश्चर्य की बात नहीं होगी

SHARE