Pak parliament may pass the bill on the tenure of army chiefs on Wednesday: सेना प्रमुखों के कार्यकाल पर बिल बुधवारको पारित कर सकती है पाक संसद

0
167

इस्लामाबाद। पाकिस्तानी संसद बुधवार (8 जनवरी) को उस महत्वपूर्ण विधेयक को पारित कर सकती है जिससे प्रधानमंत्री इमरान खान को सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा को तीन साल का सेवा विस्तार देने का अधिकार मिल जाएगा। सूत्रों ने रविवार (5 जनवरी) को यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री खान ने 19 अगस्त को एक अधिसूचना के जरिये 59 वर्षीय जनरल बाजवा का कार्यकाल बढ़ा दिया था। उच्चतम न्यायालय ने हालांकि नवंबर में सरकारी आदेश को स्थगित करते हुए कहा था कि जिस तरह से इमरान के विश्वस्त सेना प्रमुख को सेवा विस्तार दिया गया था उसमें अनियमितता हुई। सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट को यह भरोसा दिया गया कि वह छह महीने के अंदर सेना प्रमुख के विस्तार/पुनर्नियुक्ति से जुड़ा विधेयक संसद से पारित करा लेगी। इसके बाद 28 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट ने जनरल बाजवा को छह महीने का सेवा विस्तार दे दिया था। शुरुआती असमंजस के बाद सरकार को मुख्य विपक्षी दलों का समर्थन मिला और शुक्रवार को सेना, नौसेना और वायुसेना के प्रमुखों व ज्वॉइंट चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी के अध्यक्ष की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 से 64 साल करने के लिये नेशनल असेंबली में तीन विधेयक पेश किये गए।

SHARE