Pak deploys more than 100 SSG commandos on the border, Indian army alert: पाक ने सीमा पर तैनात किए 100 से ज्यादा एसएसजी कमांडो, भारतीय सेना सर्तक

0
209

नई दिल्ली। पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आने वाला है। पाक हर कीमत पर भारत की सेना और भारत के खिलाफ साजिश रचना चाहता है। अब वह भारतीय सेना के खिलाफ बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) का इस्तेमाल का सोच रहा है। पाकिस्तान ने अपनी सीमा रेखा पर 100 से ज्यादा एसएसजी (विशेष सेवा समूह) कमांडो तैनात किए हैं। हालांकि भारतीय सेना ने अपनी नजरें इन कमांडो और इनकी गतिविधियों पर गड़ा रखी है। सेना के सूत्रों के मुताबिक इन कमांडो को जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठनों के साथ नजदीकी से काम करते देखा गया है। पाक सेना के इन कमांडो ने कई बार सीजफायर उल्लंघन किया है और भारतीय सेना ने भी इसका जवाब दिया। जिसमें कई पाकिस्तानी सैनिक अपनी जान गवा चुके हैं। भारतीय एजेंसियों ने पाक क्षेत्र के सर क्रीक इलाके में भी कमांडों की तैनाती देखी है। इन सभी गतिविधियों को देखकर भारतीय सेना भी पूरी तरह से सर्तक है। हाल ही में मिली इंटेलीजेंस जानकारी के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद ने लीपा घाटी में 12 अफगानी जिहादियों का एक दल भेजा है। ये आतंकवादी भारतीय सेना के खिलाफ कार्रवाई के लिए बैट एक्शन कर सकते हैं। जैश सरगना मसूद अजहर के भाई रऊफ अजहर ने 10-20 अगस्त को बहवलपुर में अपने टेररिस्ट लॉन्च कमांडरों के साथ बैठक की थी। सूत्रों के मुताबिक पाकिस्तान की एजेंसियां भी भारतीय सुरक्षा बलों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए अफगानी आतंकवादियों को चुनने की तैयारी कर रही हैं।

SHARE