P. Chidambaram paid tribute to Bapu on Twitter: पी. चिदंबरम ने बापू को दी ट्विटर पर श्रद्धांजलि

0
187

नई दिल्ली। आईएनएक्स मीडिया मामले में पूर्व वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने जेल से ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने गांधी जयंति के अवसर पर कई ट्वीट किए। बता दें कि उनका आधिकारिक ट्विटर अकाउंट उनके परिवार द्वारा चलाया जा रहा है। चिदंबरम ने ट्वीट करते हुए कहा- “भारत कौन सी दिशा में जाएगा? आजादी कभी न खत्म होनेवाला संघर्ष है। अपने ट्वीट में उन्होंने कहा कि कैसे दुनिया 20वीं सदी में गुलामी से उबरी और 21वीं सदी में उदारता और समानता को लेकर सैकड़ों देश और करोडों लोगों में उम्मीद बनी थी। लेकिन 21वीं सदी ने उम्मीदों को नष्ट कर दिया है। एक बाद दूसरे देश में लोकतंत्र को खोखला किया जा रहा है, जैसे- वेनेजुएला, रूस, म्यांमार, तुर्की, हंगरी और अब यहां तक की यूनाइटेड स्टेट्स। भारत के लिए आगे क्या होगा। उन्होंने ट्विटर के माध्यम से अपने श्रद्धा सुमन महात्मा गांधी को समर्पित किए।

SHARE