ओवरलोड़ डंपर हुआ अनियंत्रित बिजली के पोल, वाहन किए क्षतिग्रस्त, पूरे दिन शहर में बिजली प्रभाावित रही Overload Dumper Uncontrolled

0
267
Overload Dumper Uncontrolled

सुरेन्द्र दुआ,नूंह:

Overload Dumper Uncontrolled:जिला मुख्यालय नूंह में शुक्रवार सुबह बाईपास पर एक डंपर अपना संतुलन खो बैठा और वह बिजली के पोल, मोटरसाइकिल व केंटरा को टक्कर मारते हुए दुकानों के सामने जाकर रूका। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो ओवरलोड डंपर अपना संतूलन खो बैठा और कईयों को घायल करते हुए दुकानों के सामने जाकर रूका।(Overload Dumper Uncontrolled)

बाईपास पर सीएनजी ऑटो व रेहडी वालों का जमावड़ा होने से यहां हादसे होते रहते हैं। गनीमत यह रही कि सुबह के वक्त बाईपास पर इतनी भीड़ नहीं थी वरना काफी जानी क्षति हो जाती। घायलों केा नल्हड मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है। पुलिस को सूचना मिलने के बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई है और खबर लिखे जाने तक कोई मामला दर्ज नहीं किया है।

Read Also: खेड़ी में किसानों के धरना को समर्थन देने पहुंचे इनेलो सुप्रीमो Govt doesn’t care about Farmers

शहर वासी गर्मी से रहे परेशान Overload Dumper Uncontrolled

वहीं,दूसरी ओर डंपर द्वारा बिजली के पोल क्षतिग्रस्त करने से शुक्रवार सांय तक सिटी- 2 फीडर की बिजली प्रभावित रही और इस गर्मी के मौसम में आधा शहर बगैर बिजली के हांफ रहा था। इससे लघु उद्योग, दुकान- मकान के अलावा सरकारी-निजि कार्यालयों में कामकाज प्रभावित रहा और बिजली के बारे में पल- पल की जानकारी ले रहे थे।
इस बारे में बिजली विभाग नूंह के कनिष्ठ अभियंता ने माना कि नूंह बाईपास पर एक डंपर द्वारा तार,पोल क्षतिग्रस्त करने से सिटी-2 की बिजली प्रभावित रही थी और उनकी टीम ने एक मिशन के तहत लग कर समस्या समाधान करा दिया है।

Read Also : हिंदू नववर्ष के राजा होंगे शनि देव

Read Also : पूर्वजो की आत्मा की शांति के लिए फल्गू तीर्थ 

 Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE