Sangrur News : कॉलेज में पुस्तक समीक्षा का आयोजन

0
64
कॉलेज में पुस्तक समीक्षा का आयोजन
कॉलेज में पुस्तक समीक्षा का आयोजन
Sangrur News (आज समाज)संगरूर : उच्च शिक्षा विभाग पंजाब और प्रिंसिपल प्रोफेसर मीनाक्षी मडकण के मार्गदर्शन से शहीद उधम सिंह सरकारी कॉलेज सुनाम में ‘पुस्तक समीक्षा’ का चौथा सैशन आयोजित किया गया।  इस सत्र के दौरान, डॉ. अचला ने ‘अच्छे स्वास्थ्य के बारे में सब कुछ’ पर बात की, डॉ. मनिता जोशी ने ‘परमाणु बम और पाकिस्तान: इसके बाहरी और  इंटरनल इफेक्ट्स’, प्रोफेसर अश्वनी ने कहा ‘सर ते उधार होवे कर्जे दी मार होवे’, प्रोफेसर मुख्तियार सिंह ने कहा ‘शुकदे आब और ख्वाब’, प्रोफेसर दर्शन कुमार ने कहा ‘लूना’, प्रोफेसर पारुल ने कहा ‘रसीद टिकट’, डॉ. गगनदीप सिंह ने कहा’ काल चक्र’ पुस्तकें  उनकी समीक्षाएँ पढ़ें।
यह सत्र मुख्य पुस्तकालय में आयोजित किया गया।  इस दौरान लाइब्रेरियन मैडम रूपाली भारद्वाज ने मॉडरेटर की भूमिका निभाई।  इस अवसर पर उप प्राचार्य डॉ. अचला ने कहा कि ‘पुस्तक समीक्षा’ का चौथा सत्र रोचकता से भरा रहा।  इस दौरान डॉ. विकास कुमार, प्रोफेसर चमकौर सिंह, डॉ. परमजीत कौर और अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद थे।