Organized Rang Sur Program महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के राधाकृष्णन सभागार में आयोजित ‘ रंग सुर ‘ कार्यक्रम

0
266
Organized Rang Sur Program

Organized Rang Sur Program महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के राधाकृष्णन सभागार में आयोजित ‘ रंग सुर ‘ कार्यक्रम

संजीव कौशिक, रोहतक  : 

Organized Rang Sur Program :  बांसुरी की सुरीली ताल से महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के राधाकृष्णन सभागार में आयोजित ‘ रंग सुर ‘ कार्यक्रम गुंजायमान हो गया। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बांसुरी वादक पं. अजय प्रसन्ना ने बांसुरी वादन की शानदार प्रस्तुति इस कार्यक्रम में दी। पं. अजय प्रसन्ना ने राग यमन में बांसुरी वादन के जरिये शास्त्रीय संगीत की बानगी प्रस्तुत की ।

उन्होंने राग मिश्र शिवरंजिनी में सुरीली धुन भी सुनाई। अनेक लोकप्रिय हिन्दी फिल्मी गीतों की बांसुरी पर प्रस्तुति अजय प्रसन्ना ने दी। तबले पर संगत साबिर हुस्सैन ने तथा बांसुरी पर मुकुन्द ने संगत दी। कार्यक्रम में मंच संचालन निदेशक युवा कल्याण डा. जगबीर राठी तथा डा. सौरभ वर्मा ने की। संगीता विभाग की अध्यक्षा प्रो. विमल ने अतिथि कलाकारों का स्वागत किया ।

ये रहे उपस्थित  

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अजय बंसल इस बांसुरी वादन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे। मानविकी एवं कला संकाय के अधिष्ठाता प्रो. हरीश कुमार, (Organized Rang Sur Program) प्रतिष्ठित कलाकार तथा आकाशवाणी के पूर्व निदेशक कैलाश वर्मा, डा. मुकेश वर्मा समेत संगीत प्रेमी नागरिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

Also Read : ये है IPL 2022 में पंजाब किंग्स शेड्यूल का पूरा शेड्यूल

SHARE