Organization of Nutrition camp : आयुष विभाग की तरफ से राजकीय विद्यालय डालनवास में हुआ पोषण कैंप का आयोजन

0
161
कैंप में योग करते विद्यार्थी।
कैंप में योग करते विद्यार्थी।

Aaj Samaj (आज समाज),Organization of Nutrition camp, नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़: राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय डालनवास में पोषण कैंप का आयोजन आयुष विभाग की तरफ से किया गया। कैंप में विशेष तौर पर आयुष चिकित्सक डॉ. नवीन और डिस्पेंसर शमशेर सिंह ने बच्चों को निमोनिया, एनीमिया, डेंगू, मलेरिया आदि बीमारियों से अवगत करवाया और गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशु, किशोर और किशोरियों को संतुलित आहार के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा विद्यालय में 95 बच्चों को दवाइयां वितरित की।

 बच्चों को रोजाना योग प्राणायाम करने के लिए किया प्रेरित

आयुष विभाग की तरफ से योग सहायक मनोज कौशिक, इनके सहयोगी पवन कुमार, नरेंद्र सिंह ने बच्चों को सात्विक भोजन और सात्विक जीवन जीने की कला के बारे में बताया। उन्होंने बताया की सात्विक भोजन करने से मनुष्य की प्रकृति सात्विक ही होती है और तामसिक भोजन करने वालों की प्रकृति तामसिक ही होती है। कैंप के दौरान बच्चों को योग अभ्यास करवाए गए और रोजाना योग प्राणायाम करने का आग्रह किया। इस मौके पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

यह भी पढ़े  : Public Dialogue Program : गरीबों के लिये जितनी अधिक योजनायें, समाज उतना ही सुखी : सीएम मनोहर लाल 

यह भी पढ़े  : Car Free Day : कार फ्री डे के दिन साईकिल या मोटर साईकिल से निपटाएं अपने रोजमर्रा के काम काज:-मुख्यमंत्री

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE