Oppo Find X8: जल्द लॉन्च होगा, जानें इसके फीचर्स और कीमत

0
149
Oppo Find X8: जल्द लॉन्च होगा, जानें इसके फीचर्स और कीमत
Oppo Find X8: जल्द लॉन्च होगा, जानें इसके फीचर्स और कीमत

Oppo Find X8

ओप्पो ने एक और फोन जोड़ दिया है। पहले Find X7 और Find X7 Ultra थे, लेकिन अब जानकारी सामने आयी है कि Find X8, Find X8 Pro और Find X8 Ultra, तीनों फोन आने वाले हैं।

प्रोसेसर

जानकारियों के अनुसार Find X8 और Find X8 Pro में MediaTek का धांसू चिपसेट Dimensity 9400 लगाया जा सकता है। ये चिपसेट अभी तक लॉन्च नहीं हुआ है, लेकिन ये भी कहा जा रहा है कि Vivo का आने वाला X200 सीरीज़ में भी ये चिपसेट दिया जायेगा।

अगर आप सोच रहे हैं कि ये कितना बड़ा अपग्रेड है तो बता दें कि पिछले Find X7 में MediaTek Dimensity 9300 चिपसेट था, जो कि काफी अच्छा था। लेकिन नया Dimensity 9400 उससे भी ज्यादा पावरफुल होने वाला है।

Find X8 Ultra में तो Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट होने की उम्मीद है, जो कि अभी मार्केट में सबसे टॉप का चिपसेट है। यानी ओप्पो अपने फैंस को किसी भी तरह से निराश नहीं करना चाहता है।

फीचर्स

सोशल मीडिया पर इसकी कई जानकारी सामने आयी है। फोन में 6000mAh की दमदार बैटरी हो सकती है, जो कि पिछले 5000mAh से काफी ज्यादा है। फिंगरप्रिंट सेंसर की बात करें तो Find X8 में नॉर्मल फिंगरप्रिंट सेंसर हो सकता है, लेकिन Find X8 Ultra में अंडर-डिस्प्ले अल्ट्रासोनिक फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है।

ये सब अभी तक सिर्फ खबरें हैं और इसकी पुष्टि नहीं हुई है। हो सकता है कि लॉन्च होने पर कुछ बदलाव देखने को मिले। और ये फोन साल के अंत तक आने की उम्मीद है, तो तब तक और भी कई जानकारियां सामने आ सकती हैं।

डिस्प्ले

अब बात करते हैं फोन की स्क्रीन की। Find X8 सीरीज़ के दोनों फोन में 1.5K+ रेजोल्यूशन वाली डिस्प्ले दी जाएगी, जिससे आपको तस्वीरें और वीडियो देखने का बेहतरीन एक्सपीरियंस मिलेगा।

Find X8 में 6.5 इंच की फ्लैट डिस्प्ले हो सकती है, जबकि Find X8 Pro में 6.7 या 6.8 इंच की थोड़ी कर्व्ड डिस्प्ले देखने को मिल सकती है।