Online Lectures Organized in MDU एमडीयू में आज बताई गणित की महत्ता

0
522
Online Lectures Organized in MDU

Online Lectures Organized in MDU एमडीयू में आज बताई गणित की महत्ता

संजीव कौशिक, रोहतक:

Online Lectures Organized in MDU : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (मदवि) के गणित विभाग में आज- इज मैथमेटिक्स रेलीवेंट इन दी एज आफ सेल्फीज विषय पर आनलाइन व्याख्यान का आयोजन किया। गणित विभागाध्यक्ष प्रो. राजीव कुमार ने व्याख्यान कार्यक्रम के प्रारंभ में स्वागत भाषण देते हुए  विभिन्न क्षेत्रों में गणित की महत्ता पर प्रकाश डाला। प्लाईमाउथ स्टेट यूनिवर्सिटी, न्यू हैमिस्फेयर, यू.एस.ए. के कंप्यूटर विज्ञान के सेवानिर्वित प्रोफेसर डा. रॉजर जी मार्शल ने बतौर मुख्य वक्ता यह व्याख्यान दिया।

बड़ी कंपिनयों की ओर से हो रहे पक्षपात पर नजर

प्रो. रॉजर जी मार्शल ने अपने प्रभावशाली व्याख्यान में बड़ी कंपनियों की ओर से आम जनसमूह के साथ किए जा रहे पक्षपात को सबके समक्ष प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि बड़ी कंपनियां जनता (Online Lectures Organized in MDU) की निजी जानकारियों को अपनी संपदा बना लेती हैं। उन्होंने बताया कि बड़ी कंपनियां  एल्गोरिदम में  जातीय, लिंग, राजनीतिक ,धार्मिक एवं वित्तीय पक्षपात जैसे विभिन्न पक्षपातों का प्रयोग करती हैं। तत्पश्चात उन्होंने समझाया कि कैसे एल्गोरिदम का गणितज्ञ विश्लेषण इस पक्षपात की जांच करने एवं इससे निजात पाने में कारगर साबित होता है।

अलग-अलग विषयों पर किया ज्ञान साझा

प्रो. रॉजर ने फेस रिकॉग्निशन सिस्टम, इसके इस्तेमाल करने के तरीके एवं समस्याओं पर विस्तृत जानकारी दी। तत्पश्चात उन्होंने कोरिलेशन, (Online Lectures Organized in MDU) डाईमेंशन रिडक्शन, ईगन फेस एल्गोरिथम, पिक्चर रिप्रेजेंटेशन, सीएनएन फिल्टर एल्गोरिदम और उसकी समस्याएं एवं इमेज मैट्रिक्स फिल्टरिंग जैसे विभिन्न विषयों पर अपना ज्ञान साझा किया। व्याख्यान कार्यक्रम का संचालन डा. एकता नरवाल ने किया और आभार प्रदर्शन भी किया। इस अवसर पर डा. अंजू पंवार, डा. मीनाक्षी हुड्डा, डा. मोनिका समेत विभाग के शोधार्थी और विद्यार्थी उपस्थित रहे।

SHARE