शॉर्ट फिल्म मेकिंग विषय पर हुआ एक दिवसीय कार्यशाला का शानदार आयोजन

0
90
One day workshop organized on short film making
One day workshop organized on short film making
Aaj Samaj (आज समाज), पानीपत : शनिवार को आर्य पीजी कॉलेज के जनसंचार विभाग द्वारा शॉर्ट फिल्म मेकिंग विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र के जनसंचार विभाग के शोधार्थी अनिल कुमार यादव ने शिरकत की। कॉलेज प्राचार्य डॉ. जगदीश गुप्ता ने मुख्य वक्ता का कॉलेज प्रांगण में पहुंचने पर पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत कर आभार व्यक्त किया। और साथ ही उन्होंने जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश गाहल्याण, प्राध्यापक शिवांक रावल, केशव शर्मा, विवेक शर्मा व प्राध्यापिका गजल पांचाल को कार्यशाला के सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
  • स्टोरी बोर्ड और स्क्रीन प्ले पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत: अनिल यादव

थ्योरी के साथ-साथ प्रेक्टिकल कार्य पर भी ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता

प्राचार्य डॉ.जगदीश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि इस प्रकार की कार्यशालाओं से विद्यार्थियों को विषय से संबंधित प्रैक्टिकल की जानकारी होती है। और उन्होंने यह भी बताया कि मीडिया की फिल्ड तो है ही प्रेक्टिकल पर आधारित। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियों को अपनी थ्योरी के साथ-साथ प्रेक्टिकल कार्य पर भी ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्यशाला में मुख्य वक्ता के तौर पर आए अनिल कुमार यादव ने कहा कि फिल्म या शार्ट फिल्म पर कार्य करने से पहले हमारे पास आइडिया के साथ-साथ कहानी की स्क्रिप्ट और उस पर काम करने का जुनून होना चाहिए। जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ.दिनेश गाहल्याण ने बताया कि विभाग में प्रैक्टिकल कार्य पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है। विभाग द्वारा साप्ताहिक समाचार पत्र प्रेरणा भी पिछले 10 वर्षों से सफलता पूर्वक संचालित किया जा रहा है। इस अवसर पर कॉलेज के अन्य स्टाफ सदस्य भी मौजूद रहे।

 

 

यह भी पढ़े  : Aaj Ka Rashifal 9 September 2023 : इन राशि वालों की किस्मत आज देगी साथ, मिलेगी भरपूर कामयाबी

यह भी पढ़े  : Swachh Bharat Abhiyan : हरियाणा रेजुलेशन मॉनिटरिंग सिस्टम से समयबद्धता व पारदर्शिता से होंगे विकास कार्य

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE