महेंद्रगढ़: अवैध पिस्टल के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

0
236

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
महेंद्रगढ़ स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने अवैध हथियार रखने के आरोप में कार्रवाई करते हुए थाना सतनाली क्षेत्र से एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपित से पुलिस ने दो देसी कट्टे और राजस्थान के पचेरी क्षेत्र से छीनी हुई एक बाइक बरामद की है। गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान कैलाश निवासी सतनाली के रूप में हुई है।
पुलिस ने आरोपी पर थाना सतनाली में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। महेंद्रगढ़ में अपराध जगत से जुड़ी घटनाओं पर लगाम कसने के लिए जिला पुलिस अधीक्षक ने सभी थाना प्रबंधकों, चौकी इंचार्ज, सीआईए नारनौल व स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ इंचार्ज को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हुए हैं। स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ पुलिस ने अवैध हथियार और छीनी हुई बाइक के साथ इस आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि महेंद्रगढ़ स्पेशल स्टाफ इंचार्ज व उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि बुहाना की तरफ से कैलाश निवासी सतनाली मोटरसाइकिल पर गौशाला मोड़ सतनाली आएगा, जिसके पास अवैध हथियार है। अगर गौशाला मोड़ सतनाली पर तुरंत नाकाबंदी की जाए तो आरोपित को अवैध हथियार के साथ पकड़ा जा सकता है।
इस सूचना के आधार पर टीम का गठन किया गया। स्पेशल स्टाफ महेंद्रगढ़ की टीम द्वारा गौशाला मोड़ सतनाली पर नाकाबंदी कर चैकिंग शुरू की गई। कुछ समय बाद मोटरसाइकिल पर बुहाना की तरफ से एक युवक आता हुआ दिखाई दिया। जो पुलिस द्वारा चैकिंग करते देख मोटरसाइकिल को वापिस मोड़कर भागने लगा। इस पर पुलिस की टीम ने युवक को काबू कर लिया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम कैलाश निवासी सतनाली बताया। युवक की तलाशी लेने पर उसके पास से 2 देशी कट्टे बरामद हुए।
युवक से मोटरसाइकिल के बारे में सख्ती से पूछताछ करने पर उसने बताया कि राजस्थान के पचेरी क्षेत्र से यह बाइक छीन कर लाया है। पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ थाना सतनाली में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

SHARE