उप मंडल अधिकारी समालखा के निर्देश पर भू-संरक्षण विभाग ने पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया

0
585
अशोक शर्मा, समालखा:
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन के नेतृत्व में गांव पट्टीकलियाणा के ग्रामीणों द्वारा जोहड़ ओवर फ्लो के गंदे पानी की निकासी के लिए उठाई गई मांग पर उप मंडल अधिकारी (नागरिक) समालखा के निर्देश पर पंचायत प्रशासन के माध्यम से भू-संरक्षण विभाग ने पाइप लाइन बिछाने का काम शुरू किया गया।
अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट दयानंद पंवार और जोहड़ संघर्ष समिति के अध्यक्ष बाबू बिरम सिंह ने संयुक्त रूप बताया कि सुरेन्द्र पंच ने हलदाना वाले रास्ते पर खेतों में खेड़े वाले जोहड़ से पाइप लाइन के लिए खुदाई का शुभारंभ किया।गौरतलब है कि अखिल भारतीय खेत मजदूर यूनियन गांव कमेटी पट्टीकलयाणा एवं ग्रामीणों ने 4 सितंबर को गांव में धरना प्रदर्शन करते हुए जोहड़ समस्या संघर्ष समिति गठित करते हुए कार्यकरी सरपंच के मार्फत मुख्यमंत्री हरियाणा एवं सांसद संजय भाटिया के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया था।8 सितंबर को गांव के लक्ष्मी नारायण मंदिर में जोहड़ समस्या संघर्ष समिति ने बैठक करते हुए 9 अक्टूबर को सामाजिक पंचायत करने का निर्णय लिया गया।आज पाइप लाइन बिछाने के कार्य देखरेख के लिए जोहड़ समस्या संघर्ष समिति के अध्यक्ष बाबू बिरम सिंह, एडवोकेट अनिल छौक्कर, सुरेन्द्र पंच,कृष्ण चौहान,मुकेश चौहान,एग्रीकल्चर इंस्पेक्टर राजकुमार,पंडित सतबीर,अनिल वकील,मनोज जैलदार,सोनू आदि मौजूद रहे।
SHARE