Nuh News : जोरदार -शानदार ढंग से भव्य तिरंगा यात्रा के दौरान लोग हुए राष्ट्रवादी

0
52
People became nationalist during the grand Tiranga Yatra in a vigorous and spectacular manner.
नूंह में तिरंगा यात्रा निकालते हुए भाजपाई

(Nuh News) नूंह। भाजपा के जिला अध्यक्ष नरेन्द्र पटेल व पूर्व विधायक जाकिर हुसैन के नेतृत्व में सोमवार को जोरदार -शानदार ढंग से भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। क्षेत्र के प्रमुख लोगों ने बड़ी तादाद में यात्रा में शिरकत कर मॉ भारती के वीर शहीदों को खिराजे अकीदत पेश की। जिला मुख्यालय स्थित राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पार्क से शुरू की गई यात्रा शहीदी पार्क तक निकाली गई यात्रा में देश भक्ति के गगनचुम्बी नारों से तमाम शहर गूंज उठा। पूर्व विधायक जाकिर हुसैन ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी महोत्सव के रूप में स्वतंत्रता दिवस से पूर्व हर घर तिरंगा व तिरंगा यात्रा की महत्वपूर्ण मुहिम चलाई है।

जिसे पूरे देश में मनाया जा रहा है। हरियाणा प्रदेश में भी मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी व प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ोली के नेतृत्व में आजादी महोत्सव मनाया जा रहा है। हुसैन ने कहा कि आज नूँह विधानसभा की नूँह में ऐतिहासिक व भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई जिसमें भाजपा कार्यकर्ताओं के अलावा हजारों प्रमुख लोगों ने भाग लेकर देश के वीर शहीदों को याद करते हुए उन्हें खिराजे-ए-अकीदत पेश की। जिलाध्यक्ष नरेन्द्र पटेल ने भी सभी शहीदों को श्रद्धांजलि पेश करते हुए कहा कि आज पूरा देश तिरंगा में रंगा हुआ है। पूरा देश यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वतंत्रता-दिवस से पूर्व तिरंगा-यात्रा निकाल रहा है। नूँह में निकाली गई तिरंगा-यात्रा ऐतिहासिक रही।

इस अवसर पर शिव कुमार आर्य बंटी, सुरेन्द्र पिंटू उजीना, केशव पंडित, ममता राजपूत, डॉ0 शारिक मालब, आमिर खान, अरसद हुसैन बैंसी, वीरपाल, मास्टर गंगादान डागर, हाजी अब्दुल्ला सरपंच आदि सहित सैंकडों कार्यकर्तागण भी मौजूद रहे।