Nuh News : मृत्यु अटल सत्य हैं- पंडित मुरारीलाल

0
112
Death is an unchangeable truth – Pandit Murarilal
समाजसेविका राजरानी मदान की स्मृति में आयोजित धर्मसभा में श्रद्वांजलि देते हुए

(Nuh News) नूंह। समाजसेविका राजरानी मदान की स्मृति में सोमवार सांय आर्य समाज मंदिर तावडू में आयोजित धर्मसभा में श्रद्वांजलि देकर उनके जीवन मुल्यों पर प्रकाश डाला। पंडित मुरारीलाल समेत अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि मृत्यु अटल सत्य हैं और जिसने जन्म लिया है उसका संसार से जाना तय है लेकिन समय से पूर्व व्यक्ति के बिछुड़ जाने से क्षेत्र,परिवार, समाज को दुख होना स्वभाविक हैं।