एनएसएस कैंप के स्वयंसेवकों ने मंदिरों में सफाई अभियान चलाया

0
397
NSS camp volunteers carried out cleanliness drive in temples
NSS camp volunteers carried out cleanliness drive in temples

आज समाज डिजिटल, रोहतक:
स्वामी नितानंद सीनियर सैकेंडरी स्कूल में चल रहे एनसीसी कैंप में स्वयंसेवकों ने आज गांव खरावड़ स्थित दादा चमन ऋषि मंदिर, शिरड़ी बाबा मंदिर व हनुमान मंदिर में सफाई अभियान चलाया व पौधों में पानी डाला।

इस अवसर पर खरावड़ के सरपंच दीपक मलिक ने सभी स्वयंसेवकों के कार्यों की प्रशंसा की तथा सभी को फलाहार दिया। इस मौके पर मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष महाबीर मलिक ने सभी को आर्शिवाद दिया।

NSS camp volunteers carried out cleanliness drive in temples
NSS camp volunteers carried out cleanliness drive in temples

इससे पहले स्कूल में आयोजित सभा में तमिलनाडू से आये शक्ति सिंह ने सभी स्वयंसेवकों को मेडिटेशन के बारे में बताया। उन्होंने मेडिटेशन करने का तरीका व इसके लाभों पर चर्चा की। संस्था के निदेशक सुमित मलिक ने भी बच्चों को जीवन में काम आने वाली बातें बताई।

इस अवसर पर डॉ. विरेन्द्र, डीपीई अशोक मलिक, डॉ. अन्नू आदि मौजूद रहे

स्कूल में डीपीई अशोक मलिक द्वारा स्वयंसेवकों को शारीरिक अभ्यास करवाकर इसके लाभों पर चर्चा की। एनएसएस पीओ दिलीप सिंह मलिक ने बताया कि कैंप में प्रतिदिन किसी विशेषज्ञ को बुलाकर स्वयंसेवकों को रूबरू करवाया जायेगा। इस अवसर पर डॉ. विरेन्द्र, डीपीई अशोक मलिक, डॉ. अन्नू आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें :रामकथा के समापन पर श्री विष्णु भगवान मन्दिर में हुआ हवन

ये भी पढ़ें : मुख्यमंत्री पंचकूला से ऑनलाइन करेंगे विभिन्न योजनाओं व सेवाओं की लांचिंग

ये भी पढ़ें : हरियाणा सुषमा स्वराज राज्य स्तरीय पुरस्कार योजना महिलाओं के उत्थान में देगी योगदान

ये भी पढ़ें : एस के एम की बैठक में भाग लेने करनाल पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE