NPA made six lakh crore rupees in Mudra scheme: मुद्रा योजना में छह लाख करोड़ रूपए बना एनपीए

0
206

नई दिल्ली। राज्यसभा में आज वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने सूचना दी कि प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत आवंटित 6.04 लाख करोड़ रूपए में करीब तीन प्रतिशत राशि गैर निष्पादित संपत्ति (एनपीए) हो गयी है। उन्होंने कहा कि विभिन्न बैंकों से मिली जानकारी के अनुसार मार्च 2019 की स्थिति के अनुसार उन्होंने मुद्रा योजना की शुरूआत से इसके तहत वितरित 6.04 लाख करोड़ रूपए की कुल राशि में से करीब 17,251 करोड़ रूपए गैर निष्पादित संपत्ति हो गयी थी। यह राशि कुल वितरित रकम का 2.86 प्रतिशत है। केंद्र सरकार ने छोटे उद्यमों की मदद के लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना शुरू की थी। इसके तहत लोगों को अपना कारोबार शुरू करने के लिए कर्ज दिया जाता है। यह योजना अप्रैल 2015 में शुरू हुई थी।

SHARE