Shimla News : अब सड़क के किनारे एक मीटर नीचे होगा भवन का निर्माण

0
89
अब सड़क के किनारे एक मीटर नीचे होगा भवन का निर्माण
अब सड़क के किनारे एक मीटर नीचे होगा भवन का निर्माण

ताकि वैली व्यू एरिया न हो इफेक्ट

Shimla News (आज समाज)शिमला। टीसीपी मंत्री राजेश धर्माणी ने कहा कि सड़क के किनारे एक मीटर नीचे भवन निर्माण की मंजूरी दी जाएगी। पहले यह 1.5 मीटर थी। उन्होंने कहा कि प्रदेश का वैली व्यू इफेक्ट न हो इसलिए सड़क के किनारे एक मीटर नीचे भवन का निर्माण होगा।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोगों के नक्शे संबंधी समस्याओं के समाधान के लिए सरकार जल्द एपीलेंट अथॉरिटी का गठन करेगी। उन्होंने कहा कि पहले स्तर की अथॉरिटी में टाउन कंट्री प्लानिंग ऑफिसर को समस्या के समाधान के लिए अधिकृत किया जाएगा। इसके बाद जिला स्तर पर टाउन प्लानर और इसके बाद निदेश स्तर पर इस अथॉरिटी को लोगों की नक्शे संबंधी समस्या के समाधान के लिए अधिकृत किया जाएगा।
टीसीपी मंत्री ने कहा कि अगर फिर भी यह एपीलेंट अथॉरिटी समस्या का समाधान करने में सफल नहीं होती है तो अंत में सचिव स्तर पर समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने विधायक अजय सोलंकी के सवाल के जवाब में कहा कि प्रदेश में 34 डेवलमपेंट प्लान बने हैं। इनमें से 11 डेवलपमेंट प्लान 20 साल बाद यानी 2021 में एक्सपायर हो गए है।
धर्माणी ने बताया कि 8 डेवलपमेंट प्लान तैयार करने के लिए अम्रूत से बजट मिला है, जबकि तीन डेवलपमेंट प्लान राज्य सरकार अपने बजट से तैयार कर रही है।