North East Assembly Election Results 2023: नागालैंड व त्रिपुरा में फिर खिला कमल मेघालय में एनपीपी व बीजेपी बनाएगी सरकार

0
277
North East Assembly Election Results 2023
नागालैंड व त्रिपुरा में फिर खिला कमल, मेघालय में एनपीपी व बीजेपी बनाएगी सरकार

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली, (North East Assembly Election Results 2023): पूर्वोत्तर के तीन राज्यों नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय के विधानसभा चुनावों के परिणामों में से दो में बीजेपी का बेहतर प्रदर्शन रहा है। त्रिपुरा में पार्टी ने जहां दोबारा बहुमत हासिल कर लिया वहीं नागालैंड में कुल 59 सीटों में से बीजेपी-गठबंधन को 37 सीटें मिली हैं। त्रिपुरा की 60 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी ने 33 सीटें जीतकर बहुमत का आंकड़ा पार किया है।

  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जताया जनता का आभार 
  • कहा, अब पूर्वोत्तर न दिल्ली से दूर न दिल से दूर 

मेघालय : एनपीपी ने जीती 26 सीटें, बहुमत से 4 सीट कम

मेघालय में मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा की पार्टी नेशनल पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) ने 26 सीटें जीती हैं, जो बहुमत से चार सीट कम हैं। बता दें कि इस राज्य में भी 60 विधानसभा सीटें हैं। यहां 4 अलग- अलग पार्टियों ने कुल 19 सीटें जीती हैं। 2 निर्दलीय कैंडिडेट जीते हैं।

बीजेपी के साथ मिलकर बनाएंगे सरकार : सीएम संगमा

सीएम संगमा ने बीजेपी को धन्यवाद देते हुए कहा, हम मेघालय की सेवा के लिए मिलकर काम करना जारी रखेंगे।
ेउन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को फोन करके सरकार बनाने की मदद मांगी है। बता दें कि मेघालय में बीजेपी ने सभी 60 सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए एनपीपी से गठबंधन तोड़ दिया था, अब उसी से गठबंधन कर सरकार बनाने जा रही है।

नागालैंड : 60 साल के इतिहास में पहली बार दो महिलाएं विधायक बनी

नागालैंड के 60 साल के इतिहास में पहली बार दो महिलाएं विधायक बनी हैं। 1963 में नागालैंड राज्य का गठन हुआ था। अबकी बार एक महिला 7 वोटों से जीती हैं, जबकि दूसरी सात महीने पहले ही राजनीति में आई हैं।

हम एक नई दिशा पर चल पड़ा पूर्वोत्तर देख रहे: मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि चुनावी नतीजे दिलों की दूरियां समाप्त होने का ही नहीं, बल्कि नई सोच का परिणाम है। उन्होंने कहा, अब पूर्वोत्तर न दिल्ली से दूर है न दिल से दूर है। नतीजे आने के बाद कल शाम को पीएम मोदी ने बीजेपी मुख्यालय में अपने संबोधन में यह भी कहा, हम एक नई दिशा पर चल पड़ा पूर्वोत्तर देख रहे हैं।

ये भी पढ़ें : Raisina Dialogue 8th Edition: भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे चहेते नेता : मेलोनी

 

SHARE