लोक अदालत में किसी की जीत न किसी की हार: नागर

0
486
lok Mahendragarh
lok Mahendragarh

महेंद्रगढ़ (नीरज कौशिक) उपमंडल विधिक सेवा समिति महेंद्रगढ़ के चेयरमैन जज मुनीश नागर ने बताया कि 10 जुलाई को महेंद्रगढ़ न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा जिसमें सभी प्रकार के केसों का निपटारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के लिए जज मोहम्मद इम्तियाज खान की कोर्ट में लोक अदालत लगाई जाएगी । उन्होंने बताया कि इस लोक अदालत में प्री लिटिगेशन व पेंडिंग मुकदमों को रखा जाएगा।

जज मुनीश नागर ने लोक अदालत के फायदे बताते हुए बताया कि लोक अदालत में वर्षों तक मुकदमे के निर्णय का इंतजार नहीं करना पड़ता बल्कि शांतिपूर्ण समझौते के आधार पर दोनों पक्षों को मान्य निर्णय के द्वारा किया जाता है। लोक अदालत के द्वारा बार-बार कोर्टो में चक्कर नहीं लगाने पड़ते बल्कि एक ही निर्णय से मुकदमे से छुटकारा मिल जाता है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत का निर्णय दोनों पक्षों पर बाध्यकारी वह अंतिम होता है तथा लोक अदालत के निर्णय के विरुद्ध अपील नहीं की जा सकती। उन्होंने जनता से अपील की कि ज्यादा से ज्यादा लोग लोक अदालत में अपने केसों का निपटारा करवाएं।

मुनीश नागर ने बताया कि लोक अदालत में आपसी सुलह द्वारा प्राप्त निर्णय से आपसी द्वेष भावना मिट जाती है और प्रति पक्षी के साथ दोस्ती के भाईचारे का संबंध बन जाता है तथा लोक अदालत के निर्णय न किसी की जीत होती है और न किसी की हार होती है बल्कि दोनों पक्षों के साथ उचित न्याय हो जाता है। इसी के साथ उन्होंने बताया कि प्री लोक अदालत का आयोजन 5 जुलाई को महेंद्रगढ़ न्यायिक परिसर में किया जाएगा।