NIILM University : एन आईआई एल एम अंडर ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए दाखिला प्रक्रिया आज से शुरू

0
198
14 जुलाई तक ऑनलाइन/ ऑफलाइन कर सकते हैं आवेदन
14 जुलाई तक ऑनलाइन/ ऑफलाइन कर सकते हैं आवेदन
  • विद्यार्थी 14 जुलाई तक ऑनलाइन/ ऑफलाइन कर सकते हैं आवेदन

Aaj Samaj (आज समाज), NIILM University, मनोज वर्मा,कैथल:
देश की शिक्षा व्यवस्था में बेहतरीन भूमिका निभाने वाले एन आई आई एल एम विश्वविद्यालय में वर्तमान शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में 1 जुलाई 2023 से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो रही है। स्नातक व स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए विद्यार्थी 14 जुलाई 2023 तक आवेदन कर सकते हैं।

दाखिलों को लेकर विद्यार्थियों में बना उत्साह

विश्विद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ राजीव दहिया ने बताया कि विश्वविद्यालय कैंपस में वर्तमान एजुकेशन प्रणाली व नई शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए स्नातक व स्नातकोत्तर कोर्स करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान शैक्षणिक सत्र में एनआईआईएलएम विश्वविद्यालय में दाखिलों को लेकर विद्यार्थियों में उत्साह बना हुआ है। अंडर ग्रेजुएट के सभी पाठ्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत संचालित किए जाने के कारण विद्यार्थियों व अभिभावकों का रूझान काफी बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि अंडर ग्रेजुएशन व पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला मैरिट के आधार पर होगा। रजिस्ट्रार डॉ राजीव दहिया ने बताया कि आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दाखिला प्रक्रिया में पहली कट ऑफ लिस्ट 15 जुलाई 2023 को जारी की जाएगी।

तीसरी एवं अंतिम कट ऑफ लिस्ट 29 जुलाई 2023 को

15 से 23 जुलाई के बीच मेरिट सूची में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी विश्वविद्यालय कैंपस में अपनी फीस जमा करवा सकते हैं। इसी प्रकार दूसरी कट ऑफ लिस्ट 23 जुलाई 2023 को जारी की जाएगी। दूसरी कट ऑफ लिस्ट में शामिल विद्यार्थियों को 29 जुलाई से पहले विश्वविद्यालय में फीस जमा करवानी होगी। तीसरी एवं अंतिम कट ऑफ लिस्ट 29 जुलाई 2023 को जारी की जानी है। उन्होंने बताया कि दाखिलों के संबंध में विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर विजिट करने के साथ-साथ विश्वविद्यालय कैंपस से भी संपूर्ण जानकारी शैक्षणिक विभाग से कब की जा सकती है। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर विद्यार्थी विश्वविद्यालय कैंपस के हेल्प डेस्क पर भी संपर्क कर सकते हैं। डॉ राजीव दहिया ने बताया कि दाखिला प्रक्रिया संपूर्ण होने के बाद 1 अगस्त 2023 से विश्वविद्यालय कैंपस में सभी विभागों में शैक्षणिक गतिविधियां शुरू हो जाएंगी। इसी के साथ कक्षाएं सुचारू रूप से शुरू हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें : RMP Doctor : बिना भेदभाव के आरएमपी डॉक्टर को उपचार करने की सरकार दे अनुमति :त्रिलोचन सिंह

यह भी पढ़ें : Aaj Ka Rashifal 01 July 2023 :इन लोगों को मिलेगी धन-संपत्ति और वैभव, जानें अपना दैनिक राशिफल

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE