New Bajaj Pulsar N125: देखने में शानदार है, तस्‍वीरें हुईं लीक

0
57
New Bajaj Pulsar N125: देखने में शानदार है, तस्‍वीरें हुईं लीक
New Bajaj Pulsar N125: देखने में शानदार है, तस्‍वीरें हुईं लीक

नई दिल्‍ली, New Bajaj Pulsar N125: बजाज ऑटो (Bajaj Auto) लगातार अपना विस्तार करने में लगी है। इसके लिए कंपनी नई बाइक के साथ ही मौजूदा बाइक्स के अपडेटेड मॉडल को बाजार में ला रही है।

अभी हाल ही में कंपनी की नई बाइक बजाज पल्सर एन125 (Bajaj Pulsar N125) को टेस्टिंग के दौरान स्पॉट किया गया है। ऐसे में माना जा रहा है की जल्द ही यह बाइक मार्केट में आ सकती है।

हाल में स्पॉट हुई इस नई बाइक को देखकर इसके फीचर्स के बारे में कुछ जानकारी सामने आई है। आपको बता दें कि कंपनी नई बजाज पल्सर एन125 (Bajaj Pulsar N125) बाइक को काफी स्पोर्टी लुक में डिज़ाइन कर रही है। ऐसे में अगर आपको भी इसके बारे में जानने की इक्षा है, तो इस रिपोर्ट में आप इससे जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

New Bajaj Pulsar N125 बाइक की डिटेल्स

नई बजाज पल्सर एन125 (Bajaj Pulsar N125) बाइक को कंपनी N150 जैसे फ्रेम पर तैयार कर सकती है। इसके अलावा इसमें आपको टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क और रियर मोनोशॉक, आरामदायक राइड अनुभव के लिए मिल सकता है।

इसमें आधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम का इस्तेमाल कंपनी कर सकती है। रिपोर्ट्स की माने तो इसमें आपको स्टॉपिंग पावर फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन आपको ब्रेकिंग के लिए मिल सकता है।

इतनी होगी कीमत

नई बजाज पल्सर एन125 (Bajaj Pulsar N125) बाइक में कंपनी N150 के इंजन का छोटा वर्जन यूज कर सकती है। कई रिपोर्ट्स की माने तो यह बाइक एयर-कूल्ड तकनीक पर आधारित 125cc इंजन के साथ आएगी। वहीं इसमें N150 की तरह ही अंडरबेली एग्जॉस्ट दिया जाएगा। इस नई बाइक के कीमत की बात करें तो अभी फिलहाल इसके बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन संभावना है कि इसे 1 लाख रुपये की कीमत पर बाजार में लाया जाएगा।

ऐसा होगा बाइक का डिज़ाइन

कंपनी अभी नई बजाज पल्सर एन125 (Bajaj Pulsar N125) बाइक की टेस्टिंग कर रही है। ऐसे में टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई इस बाइक को देखकर पता चलता है कि इसमें आपको बड़े आकार के एलईडी हेडलैंप मिलेंगे। जो इसके लुक को काफी इम्प्रूव कर देंगे।

इसमें शार्प एक्सटेंशन के साथ ही मस्कुलर टैंक को देखा गया है। जो इसे स्पोर्टी डिज़ाइन देते हैं। इसके पीछे की तरफ आपको ड्यूअल एलईडी टेललैंप सेटअप के साथ टेल सेक्शन मिलता है। इसके साथ ही कंपनी अपनी इस बाइक को टर्न इंडिकेटर हैलोजन से लैस करने वाली है।