New army headquarters will be built in Delhi Cantt: दिल्ली कैंट में बनेगा नया आर्मी हेडक्वार्टर

0
356

नई दिल्ली। थल सेना को अपना नया हेडक्वार्टर मिलने वाला है जिसकी तैयारी शुरू हो गई है। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली कैंट में 21 फरवरी को थल सेना भवन की नींव रखने जा रहे हैं। यह सेना भवन बनने के बाद सभी शहर के सेना कार्यालयों का केंद्र हो जाएगा। इसमें बैरक जैसे स्ट्रक्चर के कार्यलय भी शामिल होंगे। थल सेना भवन 39 एकड़ में दिल्ली कैंट के मानिकशॉ केंद्र के पास बनाया जा रहा है। इमारत मल्टी स्टोरी होगी और इसमें 6000 कर्मचारियों के लिए जगह होगी। ये कॉम्पलैक्स 2024-25 तक तैयार हो जाने की संभावना है। सेंट्रल विस्टा रिडेवलप्मेंट प्लान के तहत साउथ ब्लॉक के पास बन रहे सेना भवन में सेना के कई मुख्य कार्यालय होंगे। कई सेना प्रमुख और वरिष्ठ अधिकारी जो साउथ ब्लॉक में बैठते हैं वे नई इमारत के तैयार होने तक वहीं बैठेंगे। तीन सेनाओं में सबसे बड़ी थल सेना कई सालों से नई इमारत की मांग कर रही थी जिससे की शहर में अलग अलग फैले कार्यालयों को एक साथ लाया जा सके। थल सेना भवन ऐसे समय में बनाया जा रहा है जब केंद्र सरकार ने सेंट्रल विस्टा रिडेवलप्मेंट प्लान को मंजूरी दे दी है। इस प्लान में भवन के स्ट्रक्चरों में बदलाव किए जा रहे हैँ। इसके तहत संसद भवन और सभी केंद्र सरकार कर्मचारियों के लिए कॉमन सचिवालय भी शामिल हैं।

SHARE