NCP Core Committee Meeting: शरद पवार ही बने रहेंगे एनसीपी के अध्यक्ष, इस्तीफा नामंजूर

0
105
NCP Core Committee Meeting
बैठक में मौजूद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल व अन्य।

Aaj Samaj (आज समाज), NCP Core Committee Meeting, मुंबई: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) ने शरद पवार का अध्यक्ष पद से इस्तीफा मंजूर करने से इनकार कर दिया है। नया अध्यक्ष चुनने के लिए शुक्रवार को 16 सदस्यीय कोर कमेटी की मुंबई में बैठक में हुई। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में एनसीपी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने पवार का इस्तीफा खारिज करने के लिए प्रस्ताव पेश कर उनसे फैसला वापस लेने का अनुरोध किया। कमेटी के बाकी सदस्यों ने भी इस प्रस्ताव का समर्थन किया और पवार का इस्तीफा नामंजूर कर दिया।

  • प्रफुल्ल पटेल ने किया फैसला वापस लेने का अनुरोध
  • महासचिव बोले पवार जी का कद और सम्मान अलग

2 मई को दिया था अध्यक्ष पद से इस्तीफा

पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं के लगातार विरोध के बाद शरद पवार भी कह चुके हैं कि नया अध्यक्ष चुनने के लिए 16 सदस्यीय कमेटी जो फैसला लेगी, उन्हें वह मंजूर होगा। प्रफुल्ल पटेल ने कहा, शरद पवार जी का कद और उनका सम्मान अलग है। उन्होंने कहा, हम अभी नया अध्यक्ष नहीं चुन पाएंगे। हम चाहते हैं कि पवार साहब अपना कार्यकाल पूरा करें। बता दें कि शरद पवार ने 2 मई को अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था। ऐलान के बाद से ही इस्तीफे का विरोध जारी था।

राहुल और स्टालिन ने भी की थी इस्तीफा वापस लेने की अपील

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने भी गुरुवार को पवार से इस्तीफा वापस लेने की अपील की थी। एनसीपी सूत्रों के मुताबिक, इस्तीफे के कुछ घंटों बाद ही दोनों ने सुप्रिया सुले को फोन किया और कहा था कि वे पवार को समझाएं। कई गैर-भाजपा दलों के नेताओं ने उन्हें अगले लोकसभा चुनाव तक पार्टी अध्यक्ष बने रहने की सलाह दी थी। बुधवार को शरद पवार ने भी कहा था कि उन पर इस्तीफा वापस लेने के लिए भारी दबाव है। हालांकि, उनके भतीजे अजित ने कहा कि साहब का फैसला पलटता नहीं है।

देश और पार्टी को शरद पवार की जरूरत : प्रफुल्ल पटेल

प्रफुल्ल पटेल ने प्रेस कांफ्रेंस में फैसले की जानकारी देते हुए कहा, शरद पवारजी ने हम लोगों को सूचना दिए बिना फैसला लिया और सभी पार्टी कार्यकर्ताओं व नेताओं की मांग पर कमेटी ने उनका इस्तीफा खारिज कर दिया। प्रफुल्ल पटेल ने कहा, हमने उनसे पार्टी अध्यक्ष बने रहने की अपील की है। हमने शरद पवार से अपील की है कि देश और पार्टी को आपकी जरूरत है। केवल एनसीपी ही नहीं, दूसरी पार्टियों के नेताओं ने भी यह अनुरोध किया है कि शरद पवार अध्यक्ष बने रहें।

यह भी पढ़ें : Rajouri Encounter Update: मुठभेड़ में सेना के 5 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर

यह भी पढ़ें : Goa SCO Meeting: शंघाई सहयोग संगठन की बैठक आज, बिलावल भुट्टो भी पहुंचे, 12 वर्ष बाद पाकिस्तान का कोई विदेश मंत्री भारत आया

यह भी पढ़ें : Jammu-Kashmir Terrorism: बारामूला और माछिल सेक्टर में दो दिन में चार आतंकी ढेर

Connect With Us: Twitter Facebook

 

SHARE