एनसीसी बटालियन के कैडिटों ने पुनित सागर मिशन के तहत चलाया स्वच्छता अभियान

0
270
NCC Battalion conducted cleanliness drive under Punit Sagar Mission
NCC Battalion conducted cleanliness drive under Punit Sagar Mission

नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़:
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल के 16 हरियाणा एनसीसी बटालियन के कैडेटों ने आज जेंठु बाबा धाम नसीबपुर में पुनित सागर मिशन के तहत तालाब की साफ-सफाई की व तालाब के पानी का कचरा बाहर निकाला ताकि तालाब में स्वच्छ पानी एकत्रित कर उसे उपयोग में लाया जा सकें। 16 हरियाणा एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल कर्मजीत सिंह, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल हरप्रीत सिंह भिण्डर, सुबेदार मेजर / ऑनरेरी लफ्टिनेंट जगमाल सिंह के दिशा निर्देशन में तथा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नारनौल के एनसीसी प्रभारी कैप्टन विरेन्द्र कुमार सेकवाल के नेतृत्व में एनसीसी कैडेटों ने पुनित सागर मिशन के अंतराल जल संरक्षण को मध्यम रखते हुए निरंतर समय अवधि के अंतराल में साफ-सफाई का अभियान चलाया हुआ है।

NCC Battalion conducted cleanliness drive under Punit Sagar Mission
NCC Battalion conducted cleanliness drive under Punit Sagar Mission

साफ-सफाई करना अनिवार्य है

इस अवसर पर प्रधानाचार्य विनोद खनगवाल ने साफ सफाई के विषय में 16 हरियाणा एनसीसी बटालियन नारनौल के कैडिटों तथा स्थानीय लोगों को जागरूक किया और जलीय जीव पर्यावरण के पारिस्थितिक तंत्र बनाए रखने में अति महत्त्वपूर्ण हैं। इसको बचाने के लिए तलाब आदि कि साफ-सफाई करना अनिवार्य है। उन्होंने लोगों को बताया कि साफ-सफाई न रखने पर भयानक बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए हमें अपने आस-पास साफ सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए। इस अवसर पर सुनील यादव वर्ग अनुदेशक, संस्थान के एनसीसी प्रभारी कैप्टन विरेन्द्र कुमार सेकवाल, हवलदार प्रमोद एवं सुदर्शन भुंगारका सहित सभी एनसीसी कैडिट उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें:  युवक ने नाबालिग लड़की के साथ जबरदस्ती दुष्कर्म करने का किया प्रयास

ये भी पढ़ें: फैक्ट्री बेचने के नाम पर ब्याने के रूप में हड़पे 50 लाख रुपये

SHARE