NCB Action: 2000 करोड़ की ड्रग्स विदेशों में सप्लाई करने वाला तमिल फिल्म प्रोड्यूसर जाफर सादिक गिरफ्तार

0
110
NCB Action
अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट का सरगना और तमिल फिल्मों का प्रोड्यूसर जाफर सादिक।

Aaj Samaj (आज समाज), NCB Action, नई दिल्ली: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग्स रैकेट के सरगना और तमिल फिल्मों के प्रोड्यूसर जाफर सादिक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोप है कि सादिक लगभग 2000 करोड़ रुपए के ड्रग्स न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया और मलेशिया भेजे हैं। सादिक पेशे से फिल्म प्रोड्यूसर है और पुलिस को शक है कि कहीं ड्रग्स की काली कमाई को छिपाने के लिए तो उसने फिल्म बनाने का रास्ता नहीं चुना।

पिछले दिनों किया था सिंडिकेट का भंडाफोड़

पिछले दिनों एनसीबी ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग तस्करों के एक ऐसे सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था, जिनका नेटवर्क भारत के अलावा न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया और मलेशिया तक फैला था। एनसीबी की जांच में सामने आया है कि इस सिंडिकेट की जड़ें बहुत मजबूत हैं और यह अब तक 45 बार बाहर ड्रग्स भेज चुका है। सिंडिकेट का सरगना तमिल फिल्म इंडस्ट्री से जुड़ा है। एनसीबी अब यह पता लगा रही है कि कहीं ड्रग्स की काली कमाई को सफेद करने के लिए सादिक फिल्में बना रहा था या फिर इसके पीछे कोई और मंशा थी।

स्यूडोफेड्रिन का सोर्स पता लगाया जाएगा

एनसीबी के मुताबिक, इस सिंडिकेट के सरगना के पकड़े जाने के बाद अब उससे स्यूडोफेड्रिन का सोर्स पता लगाया जाएगा। एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर (जनरल आपरेशन) ज्ञानेश्वर सिंह के मुताबिक ये लोग हेल्थ फूड पाउडर, सूखा नारियल जैसे खाद्य पदार्थों की आड़ में हवाई और समुद्री कार्गो के जरिये ड्रग्स की तस्करी कर रहे थे।

नारियल के बुरादे में छिपाकर भेजी स्यूडोफेड्रिन

दरअसल, पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ तब हुआ, जब न्यूजीलैंड अथॉरिटी ने इंडियन एजेंसी से संपर्क करके बताया कि नारियल के बुरादे में छिपाकर स्यूडोफेड्रिन भेजी गई है। इस जानकारी के बाद एनसीबी ने कई जगह छापे मारे। इस दौरान पुलिस को पता लगा कि दरअसल यह पूरा नेटवर्क देश के कई इलाकों से चलाया जा रहा है, लेकिन इसका एक मॉड्यूल राजधानी दिल्ली में भी बसई दारापुर में काम कर रहा है। इसके बाद ब्यूरो ने दिल्ली पुलिस को साथ लेकर बसई दारापुर में दबिश देकर तीन लोगों को दबोचा।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE