Nayab Singh Saini Floor Test: हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फ्लोर टेस्ट में पास

0
85
Nayab Singh Saini Floor Test
हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फ्लोर टेस्ट में पास।

Aaj Samaj (आज समाज), Nayab Singh Saini Floor Test, चंडीगढ़: हरियाणा के नए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहली परीक्षा में पास हो गए हैं। उनके नेतृत्व में मंगलवार को बीजेपी की नई सरकार बनी थी और आज विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में सरकार ने बहुमत साबित कर दिया। फ्लोर टेस्ट को लेकर आज सुबह 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू हुई। विश्वास प्रस्ताव पर करीब तीन घंटे तक चर्चा चली। करीब दो बजे विश्वास प्रस्ताव बहुमत के साथ पास हो गया। इस दौरान सीएम नायब सैनी ने सदन को संबोधित भी किया। नायब सैनी ने कहा, उनका सौभाग्य है कि वह बतौर सीएम सदन में आए हैं। उन्होंने कहा, मैं मनोहर लाल की देखरेख में पला बढ़ा हूं।

कांग्रेस विधायक राव दान सिंह ने विश्वास मत विरोध किया

पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्डा ने शायराना अंदाज में कहा, मालूम था सबको एक दिन यार बदलेंगे, नाटक वही रहेगा पर किरदार बदलेंगे। उन्होंने कहा, तुम सीएम बदलते रहना हम सरकार बदलेंगे। बीजेपी व जेजेपी का स्वार्थ का गठबंधन था। कांग्रेस विधायक राव दान सिंह ने कहा, मैं इस विश्वास मत का विरोध करता हूं, इसका चुनाव सीक्रेट बैलेट पर करवाया जाए।

कांग्रेस की टिकट लेने के लिए तैयार नहीं लोग : रंजीत चौटाला

रंजीत चौटाला ने कहा कि अप्रैल में लोकसभा चुनाव आ रहा है, कांग्रेस की टिकट लेने के लिए लोग तैयार नहीं हैं। सोनिया गांधी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया। राहुल गांधी वायनाड से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। इस पर कांग्रेस ने विरोध जताया। विधायक रघुबीर कादियान ने कहा किसी पर कीचड़ उछालना अच्छी बात नहीं है। रंजीत चौटाला ने कहा कि अप्रैल में मेंडेट आएगा, जिसमें पता लग जाएगा कौन कहां खड़ा है।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE