HomeदेशWeather 9 March 2023 Update: पहाड़ों में बारिश व तेज हवाओं से...

Weather 9 March 2023 Update: पहाड़ों में बारिश व तेज हवाओं से उत्तर भारत में मौसम खुशनुमा

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली,(Weather 9 March 2023 Update): उत्तर भारत के पहाड़ी राज्य उत्तराखंड व हिमाचल प्रदेश में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली व एनसीआर सहित क्षेत्र में अधिकतर जगह आज सुबह से मौसम खुशनुमा है। लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार आज भी कुछ राज्यों में बारिश का अनुमान है।

  • दिल्ली-एनसीआर में गर्मी से मिली हल्की राहत
  • आज भी कुछ राज्यों में बारिश का अनुमान
  • कोंकण-गोवा में हीट वेव चलने की संभावना

ट्रफ के रूप में बना है पश्चिमी विक्षोभ का क्षेत्र

आईएमडी के अधिकारियों ने बताया कि ट्रफ के रूप में पश्चिमी विक्षोभ का क्षेत्र बना हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र आंतरिक ओडिशा व उससे सटे छत्तीसगढ़ पर निचले स्तर पर बना है। इसके कारण आज कौर कल पूर्वी उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है।

पूर्वोत्तर में बारिश, झारखंड के कुछ इलाकों में तेज हवाओं का अनुमान

मौसम विभाग के अनुसार आज और कल झारखंड के कुछ इलाकों में भी तेज हवाओं के साथ आंधी चलने के आसार हैं। हवाओं की रफ्तार 30 से 40 किमी हो सकती है। वहीं, अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय में 12 मार्च तक हल्की बारिश की संभावना है। आईएमडी अधिकारियों के मुताबिक कोंकण और गोवा में आज व हीट वेव चलने का अनुमान है, जिससे तापमान बढ़ेगा।

मध्य भारत में तापमान में इतना इजाफा होने की संभावना

गुजरात में नौ मार्च को अधिकतम तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होने की संभावना है। वहीं मध्य भारत में आज और कल अधिकतम तापमान में 4 से 6 डिग्री का इजाफा होने का अनुमान है।

ये भी पढ़ें : Coronavirus March 9 2023 Update: कोरोना के 379 नए केस, 277 मरीज ठीक हुए

SHARE
RELATED ARTICLES

Most Popular