हथियारों सहित दो आतंकी गिरफ्तार

0
291

बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे आतंकी
यूके आधारित संगठन से संबंधित हैं आतंकी
आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:
पंजाब पुलिस ने रविवार की रात को स्वतंत्रता दिवस वाले दिन या उसके बाद किसी संभावित आतंकी हमले को टालते हुए यूके आधारित आतंकवादी संगठन से जुड़े दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने उनके कब्जे में से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया। जिसमें 2 हैंड ग्रेनेड, 1 पिस्तौल (9एमएम) समेत जिंदा कारतूस और मैगजीन शामिल थीं। डीजीपी दिनकर गुप्ता के अनुसार, यह दोनों यूके आधारित आतंकवादी गुरप्रीत सिंह खालसा उर्फ गुरप्रीत के निर्देश पर काम करते थे। इन दोनों को अमृतसर से गिरफ्तार किया गया था और इनको सरहद पार भेजे जा रहे हथियारों की खेप को प्राप्त करने का काम सौंपा गया था। उन्होंने आगे कहा कि यह खेप कुछ दिन पहले अटारी-झबाल रोड के आसपास के सरहदी क्षेत्र में भेजी गई थी। उन्होंने कहा कि गुरप्रीत सिंह खालसा उर्फ गुरप्रीत लुधियाना के सिंगार बम मामले में भी शामिल था। जानकारी देते हुए डीजीपी ने कहा कि पाकिस्तानी आईएसआई और विदेशों में स्थित आतंकवादी तत्वों जो आईएसआई के सहयोग से काम कर रहे हैं, की तरफ से स्वतंत्रता दिवस के मौके या इसके आसपास भारत में हमला करने की योजना संबंधी सूचनाएं मिलने के मद्देनजर, पंजाब पुलिस की तरफ से सरहदों पर व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए थे। इस दौरान 15 और 16 अगस्त की बीच का रात को पुलिस थाना घरिंडा, (अमृतसर-ग्रामीण) में अड्डा खालसा के पास लगाए एक नाके पर तैनात पुलिस कर्मचारी की तरफ से मोटर साइकिल सवार दो व्यक्तियों को रोका गया। पुलिस ने दोनों को शक्की पाया क्योंकि वह न तो देर रात अपनी मौजूदगी संबंधी बता सके और न ही वाहन की मालकी से संबंधित कोई प्रामाणिक दस्तावेज पेश कर सके। डीजीपी ने बताया कि पीछे बैठे व्यक्ति अमृतपाल सिंह पुत्र करनैल सिंह की तलाशी लेने के उपरांत उससे 1 पिस्तौल (9एमएम.), 1 मैगजीन और 7 जिंदा कारतूस बरामद हुए। मोटर साइकिल को सुलतानविंड, अमृतसर का सेमी पुत्र रणजिन्दर सिंह चला रहा था। प्रवक्ता ने बताया कि उनके पास से कुल 2 हैंड ग्रेनेड, 2 पिस्तौल (9 एमएम), 4 मैगजीन और 20 कारतूस जब्त की गई।

SHARE