PM Modi Himachal Pradesh Visit : हिमाचल को सेमी हाई स्पीड ट्रेन की सौगात, पीएम मोदी ने ऊना रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को दी हरी झंडी

0
512
PM Modi Himachal Pradesh Visit

आज समाज, डिजिटल PM Modi Himachal Pradesh Visit : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज हिमाचल प्रदेश को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी। पीएम ने ऊना रेलवे स्टेशन से ट्रेन हरी झंडी दिखाई। यह देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है और यह अम्ब-अंदौरा से दिल्ली के बीच चलेगी। पीएम ने ऊना में आईआईआइटी परिसर और बल्क ड्रग पार्क का भी शुभारंभ किया।

गौरतलब है कि मोदी आज हिमाचल प्रदेश के एक दिवसीय दौरे पर हैं और सबसे पहले वह ऊना पहुंचे हैं। इसके बाद प्रधानमंत्री ऊना के इंदिरा मैदान में आयोजित रैली को सम्बोधित करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री सीएम जयराम ठाकुर और केंद्रीय खेल एवं सूचना व प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर उनके साथ मौजूद हैं।

यह रहेगा अम्ब से दिल्ली तक का शेडयूल

यह देश की चौथी सेमी हाई स्पीड ट्रेन है, जो अंब अंदौरा से नई दिल्ली के बीच 412 किमी दौड़ेगी। यह ट्रेन दिल्ली से अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन के बीच 21 अक्टूबर से रेगुलर रूप में चलेगी। बुधवार को छोड़ सप्ताह में 6 दिन यह ट्रेन चलेगी। अम्ब अंदौरा से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 1.00 बजे प्रस्थान करेगी और मात्र 21 मिनट में ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगी।

यहां ट्रेन दो मिनट रुककर 1.23 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन चंडीगढ़ 3.35 बजे पहुंचेगी। अंबाला का टाइम 4.13 बजे होगा। दिल्ली में यह ट्रेन 6.25 बजे पहुंचेगी। ऊना से दिल्ली की दूरी यह ट्रेन मात्र सवा पांच घंटे में तय करेगी। इसमें 16 कोच हैं रफ्तार 130 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। बुधवार को छोड़कर ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी। दिल्ली से अम्ब के लिए यह ट्रेन सुबह 5.50 बजे प्रस्थान करेगी। अंब-अंदौरा में यह 11.05 बजे पहुंचेगी।

पीएम मोदी ने हमारी सोच से बढ़कर दिया : अनुराग

इसदौरान अनुराग ठाकुर ने कहा कि जो हमने सोचा भी नहीं प्रधानमंत्री जी उससे बढ़कर दिया है। उन्होंने कहा, हम भानुपल्ली से बिलासपुर की रेल की अब तक कई बार मांग कर चुके हैं लेकिन नहीं मिली। मोदी जी ने अब प्रदेश को इस तरह के भी उपहार देना शुरू कर दिए हैं। करवाचौथ पर हिमाचल को वंदे भारत ट्रेन की सौगात मिलना बड़ी बात है। इसी के साथ उन्होंने कहा कि ब्लक ड्रग पार्क से प्रदेश में तीस हजार से ज्यादा रोजगार मिलेंगे।

ये भी पढ़ें : मानव तस्करी एक वैश्विक समस्या है : कार्तिक शर्मा

ये भी पढ़ें : जिनवाणी विद्या भारती सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन

ये भी पढ़ें : लव मैरिज के बाद दामाद की की हत्या चार के खिलाफ मामला दर्ज

Connect With Us: Twitter Facebook

SHARE