G20 Summit : वसुधैव कुटुम्बकम या एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ विषय पर आधारित होगी भारत की जी20 अध्यक्षता : पीएम मोदी

0
564
G20 Summit

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (G20 Summit): G20 शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए इंडोनेशिया की राजधानी बाली रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वह वैश्विक चुनौतियों का सामूहिक समाधान निकालने में भारत की उपलब्धियों और अटूट प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करेंगे। पीएम मोदी 17वें शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए 3 दिवसीय यात्रा पर इंडोनेशिया जा रहे हैं।

उनका यह दौरान आज 14 नवम्बर से लेकर 16 नवम्बर तक होगा। भारत से रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा कि वह वैश्विक विकास, खाद्य व ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने, पर्यावरण, स्वास्थ्य तथा डिजिटल परिवर्तन जैसे मुद्दों के हल के लिए बाली में जी20 के सदस्य देशों के नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत की G20 अध्यक्षता वसुधैव कुटुम्बकम’ या एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य’ विषय पर आधारित होगी। उन्होंने कहा कि इस दौरान उनके यूक्रेन संघर्ष के प्रभावों, खास कर खाद्य व ऊर्जा सुरक्षा के क्षेत्रों में इसके असर सहित वैश्विक चुनौतियों पर चर्चा करने की संभावना है। चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे।

प्रधानमंत्री ने कहा कि बाली शिखर सम्मेलन के दौरान, मैं वैश्विक विकास, खाद्य व ऊर्जा सुरक्षा, पर्यावरण, स्वास्थ्य तथा डिजिटल परिवर्तन जैसे वैश्विक चिंता के प्रमुख मुद्दों पर…. जी20 सदस्य देशों के नेताओं के साथ व्यापक चर्चा करूंगा। शिखर सम्मेलन में बातचीत के दौरान मैं वैश्विक चुनौतियों का सामूहिक समाधान निकालने में भारत की उपलब्धियों और प्रतिबद्धता को रेखांकित करूंगा।

इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो भारत को सौंपेंगे जी20 की अध्यक्षता

प्रधानमंत्री ने कहा कि बाली शिखर सम्मेलन के समापन समारोह में इंडोनेशिया के राष्ट्रपति जोको विडोडो भारत को जी20 की अध्यक्षता सौंपेंगे, जो हमारे देश के लिए एक महत्वपूर्ण पल होगा। उन्होंने कहा कि भारत एक दिसंबर 2022 से औपचारिक रूप से जी20 की अध्यक्षता संभालेगा। मैं अगले साल शिखर सम्मेलन में शिरकत करने के लिए सभी सदस्यों को निजी तौर पर आमंत्रण भेजूंगा।

ये भी पढ़ें : Who Will Win T20 World Cup : कौन जीतेगा वर्ल्ड कप 2022, सबसे सटीक भविष्यवाणी

ये भी पढ़ें : इस वजह से सानिया मिर्जा का हो सकता है तलाक, सामने आई शोएब की पाकिस्तानी एक्ट्रेस के साथ बोल्ड तस्वीरें

ये भी पढ़ें : नवम्बर में ये 5G स्मार्टफोन होंगे लॉन्च, जानिए फीचर्स से लेकर कीमत तक सारी जानकारी

ये भी पढ़ें : अर्चना गौतम को बिग बॉस 16 से कितनी फीस मिली, क्या दोबारा होगी एंट्री

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE