Omicron Variant India Live Updates देश में 598 हुई ओमीक्रॉन संक्रमितों की संख्या, अब तक 19 राज्यों में दे चुका दस्तक

0
790
Omicron Variant India Live Updates

Omicron Variant India Live Updates

आज समाज डिजिटल, अम्बाला

देश में ओमीक्रॉन के मामले प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं। यह अब तक 19 राज्यों में फैल चुका हैं, ओमीक्रॉन संक्रमितों के मामलो में दिल्ली महाराष्ट्र से आगे निकल गया हैं । दिल्ली में अब ओमीक्रॉन के 142 केस हो गए हैं और महाराष्ट्र दूसरे स्थान पर आ गया। इसके अलावा ), राजस्थान(43), हरियाणा(10), मध्यप्रदेश(9),ओडिशा(8), आंध्र प्रदेश(6), प. बंगाल(6), जम्मू-कश्मीर(3), उत्तर प्रदेश(2) चंडीगढ़(3), लद्दाख(1), उत्तराखंड में (1), हिमाचल(1) में भी ओमिक्रॉन के केस हैं। कोरोना के संक्रमण दर में भी 0.5 फीसदी की गंभीर बढ़ोतरी हुई है।

हिमाचल मेें भी दस्तक, मंडी मेें पहला केस, चंडीगढ़ में दो नए Omicron Variant India Live Updates

हिमाचल प्रदेश में भी एक मामला सामने आया है। यह इस राज्य मेें पहला केस है। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल के मंडी दौरे पर जाएंगे, इसलिए ओमिक्रॉन का केस मिलने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय ने प्रदेश सरकार से रिपोर्ट मांगी है। चंडीगढ़ में भी दो मामले सामने आए हैं। वहीं मध्यप्रदेश में कल ओमिक्रॉन के 9 दर्ज किए गए। इसके अलावा केरल में 19, तेलंगाना में तीन, आंध्र प्रदेश में दो, ओडिशा में ओमिक्रोन के 4 केस सामने आए।

कोरोना के 6,987 नए मामले Omicron Variant India Live Updates

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 6,987 नए मामले सामने आए हैं। वहीं इस दौरान 162 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 3,47,86,802 हो गया है जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 4,79,682 हो गई है। 59 दिन से कोरोना संक्रमण के दैनिक मामले 15 हजार से कम ही रहे हैं जो बड़ी राहत की बात है।

Also Read : Khelo India Youth Games-2021 के लिए 28 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर होगा ट्रायल : कैप्टन मनोज कुमार

Read Also: 2 Arrested In Paper Leak Case: सिपाही पेपर लीक मामले में वांछित 2 अन्य आरोपी गिरफ्तार

Also Read : Karnal News खैर की लकडियों को ट्रक में भरकर तस्करी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

Connect With Us:-  Twitter Facebook

SHARE