Nadda’s new team, Ram Madhav removed as general secretary, stunning Suryako commanded BJP’s Yuva Morcha: नड्डा की नई टीम, राम माधव को महासचिव पद से हटाया, तेजस्वी सूर्याको भाजपा के युवा मोर्चा की कमान

0
173

भारतीय जनता पार्टी ने शनिवार को संगठन मेंबड़ा बदलाव किया। पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा के अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला बड़ा बदलाव किया गया है। पार्टी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद, राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) और राष्ट्रीय सह-संगठन महामंत्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता समेत कई अहम पदों पर बदलाव किया गया और कई नए चेहरों को शामिल किया गया। इसमें कई सीनियर नेता जैसे राम माधव, पी. मुरलीधर राव, अनिल जैन, सरोज पांडे को पदों से हटा दिया गया है। इनके स्थान पर नए चेहरेसामने आए हैं। कर्नाटक से सांसद तेजस्वी सूर्यापूनम महाजन की जगह यूवा मोर्चा का अध्यक्ष बना दिया गया है। पार्टी ने राष्ट्रीय प्रवक्ताओं की संख्या को बढ़ाकर 23 कर दिया है। सांसद अनिल बलुनी ने मीडिया इंचार्ज की पॉजिशन बरकरार रखी है और उनका कद बढ़ाकर चीफ प्रवक्ता बनाया गया है। नए प्रवक्ताओं में राजीव चंद्रशेखर, संजू वर्मा, इकबाल सिंह लालपुरा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, अपराजिता सारंगी, हीना गावित, म. किकोन, नुपूर शर्मा, राजू बिष्ट और के.के. शर्मा शामिल हैं।नई नियुक्तियों का ऐलान संगठन में युवाओं, महिलाओं और अनुभवी चेहरों का सामंजस्य करने के बाद पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा की तरफ से किया गया। भाजपा की ओर से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रमन सिंह, वसुंधरा राजे, राधा मोहन सिंह, बैजयंत जय पांडा, रघुबर दास, मुकुल रॉय, रेखा वर्मा, अन्नपूर्णा देवी, भारती बेन शियाल, डीके अरूण. एमबी चौबा एओ, अब्दुल्ला कुट्टी को बनाया गया है। भाजपा में दुष्यंत कुमार गौतम, डी. पुरेंदश्वरी, सीटी रवि और तरुण चुग को नया महासचिव नियुक्त किया गया है। सरोज पांडेय को भी महासचिव के पद से हटाया गया है। बिहार भाजपा का प्रवक्ता संजय मयूख, राजीव प्रताप रूडी, शाहनवाज हुसैन और गुरुप्रकाश को बनाया गया हौ।

SHARE