I am paying the fees of the lawyers selling the jewelry – Anil Ambani: मैं गहने बेंचकर वकीलों की फीस भर रहा हूं-अनिल अंबानी

0
285

लंदन रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी ने ब्रिटेन की एक अदालत में बताया कि वह बहुत ही सादाजीवन जी रहे हैं। उनकी जीन शैली बहुत अनुशासित है। कोर्ट मेंचीन के तीन बैंकों के साथ ऋण समझौते को लेकर जारी विवाद के मामले मेंअनिल अंबानी शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिये शुक्रवार को रूबरू हुए। अंबानी इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक आॅफ चाइना लिमिटेड (मुंबई शाखा), चाइना डेवलपमेंट बैंक और एक्जिम बैंक आॅफ चाइना द्वारा हासिल किए गए संपत्ति के खुलासे के आदेश पर सुनवाई के लिए उच्च न्यायालय के सामनेप्रस्तुत हुए। अंबानी ने लंदन की अदालत से कहा, ”मेरी जरूरतें बहुत बड़ी नहीं हैं और मेरी जीवनशैली बेहद अनुशासित है। जब उक्त बैंकों के वकीलों ने अंबानी की लग्जरी कारों और भव्य जीवनशैली का जिक्र किया तो उस संबंध में पूछे गए सलाव के जवाब में रिलायंस कम्युनिकेशंस के प्रमुख ने इन बातों को अटकलबाजी कहकर खारिज किया।
कर्ज में डूबे भारतीय बिजनेस टॉयकून अनिल अंबानी ने शुक्रवार को ब्रिटेन की कोर्ट में बताया कि वह सादा जीवन जीते हैं. उन्होंने आगे बताया कि उनके पास महज एक कार है और कानूनी फीस देने के लिए उन्होंने अपने गहने तक बेच दिए. उन्होंने आगे बताया कि जनवरी से जून 2020 तक अपने सारे गहने बेच दिए. जिसके बदले उन्हें 9.9 करोड़ की राशि मिली, अब उनके पास कुछ भी ऐसा नहीं बचा है जो किसी काम का हो। अंबानी से जब लग्जरी कारों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह महज मीडिया द्वारा की गई स्टोरी है। इसका सच्चाई से कोई वास्ता नहीं है. मेरे पास रॉल्स रॉयज गाड़ी कभी थी ही नहीं। वर्तमान समय में मेरे पास महज एक कार है।

SHARE