Manish Sisodia In India News Punjab Conclave दिल्ली के गेस्ट टीचर यहां भड़केंगे नहीं : शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया

0
763
Manish Sisodia In India News Punjab Conclave

Manish Sisodia In India News Punjab Conclave

आज समाज डिजिटल, चंडीगढ़:

Manish Sisodia In India News Punjab Conclave दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल साफ होना चाहिए, मेरा साफ है। हमें लोगों के बच्चे भी पढ़ाने हैं, अस्पताल की व्यवस्था करनी है, रोजगार की व्यवस्था करनी है। दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया इंडिया न्यूज पंजाब के मंच पर अपने विचार रख रहे थे। सिसोदिया ने कहा कि हर आदमी का ख्वाब होता है कि वो तीर्थ यात्रा पर भी जाएं। पंजाब पूरे देश का है, देश पंजाब का है। वहीं उन्होंने यह भी कहा कि कोई भी पंजाबी नहीं चाहता कि उनका मीड डे मील का रुपए खाया जाए, टीचरों को रुपए मिले, वो रुपए-रुपए के लिए तरसे नां। दिल्ली के गेस्ट टीचर्स बहुत खुश हैं, क्योंकि यहां से वर्ष 2017 में उन्हें पक्का करने का काम किया गया था, ये बिल पास करने के बाद ऊपर भेज दिया गया था।

यहां देखें लाइव

 

 

Read More : India News Punjab Conclave हर किसी के काम करने का तरीका अलग : चन्नी

दिल्ली के गेस्ट टीचर यहां भड़केंगे नहीं (Manish Sisodia In India News Punjab Conclave)

दिल्ली के गेस्ट टीचर यहां भड़कने वाले नहीं है । अभी पंजाब का मॉडल पंजाब का नहीं, बल्कि कांग्रेस का मॉडल है। यहां टीचरों को पढ़ाने के लिए एक टीचर है, जिसकी सैलरी भी 6 हजार रुपए है। यहां बिजनेसमैन को काम करने का माहौल नहीं मिल रहौ। चन्नी की विधानसभा में वो स्कूल तक ठीक नहीं करवा पाए। सीएम खुद कहां से कहां पहुंच गए हैं, वो लोगों ने देखा है। पंजाब के लोगों को बच्चों को शिक्षा मिलना चाहिए, रेत माफिया उनके ही संरक्षण में काम कर रहा है। इस बार पंजाब के लोगों को मूड बदला हुआ है। अकाली दल, कांग्रेस को मौका दिया हुआ है, अब केजरीवाल को देना चाहिए।

lso Read : India News Punjab Conclave Update प्रदेश को 200 नई बसें जल्द मिलेंगी : वड़िंग

Connect With Us:-  Twitter Facebook

SHARE