तमिलनाडु में ‘मैंडूस’ तूफान ने मचाई तबाही, सड़कों पर बिखरे पड़े पेड़, इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, स्कूलों में अवकाश घोषित

0
315
Mandous Cyclone Impact

आज समाज डिजिटल, Mandous Cyclone Impact : चक्रवाती तूफान ‘मैंडूस’ ने तमिलनाडु में भारी तबाही मचाई है। सड़कों पर हर तरफ पेड़ गिरे हुए हैं। कई जगह पानी भर गया है और सड़क किनारे खड़ी कारों पर पेड़ गिरे पड़े हैं। ‘मैंडूस’ के प्रभाव से आंध्र प्रदेश के दक्षिणी तट और उत्तरी तटीय तमिलनाडु में भारी बारिश हुई है जबकि , तमिलनाडु के तटीय इलाकों से मैंडूस तूफान (Cyclone Mandous) के गुजरने का असर कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु और आस-पास के जिलों में भी देखने को मिला है। (cyclonic storm Mandous)

cyclonic storm Mandous

भारी बारिश के मद्देनजर मौसम विभाग अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक 13 दिसंबर को बंगाल की खाड़ी में एक चक्रवाती तूफान और कम दबाव के क्षेत्र के बनने की संभावना के कारण 15 दिसंबर तक और बारिश की भविष्यवाणी की। (Rain due to Cyclone) इस कारण कांचीपुरम जिले के अलावा तिरुवल्लुर और उथुकोट्टई तालुक सहित कुछ क्षेत्रों के स्कूलों ने पूर्वानुमान के आधार पर सोमवार को अवकाश घोषित किया। (Tamil Nadu Latest News)

पेड़ों को हटाने में जुटे कर्मचारी (Mandous Cyclone Impact )

Rain due to Cyclone

ममल्लापुरम में चक्रवात मैंडूस के तटीय क्षेत्र से टकराने के दौरान गिरे पेड़ों के हिस्सों को निकाय अधिकारियों द्वारा साफ किया जा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक उत्तरी तमिलनाडु के बाहरी इलाकों और इससे सटे दक्षिण कर्नाटक के इलाकों तथा उत्तरी केरल के तटीय इलाके में एक चक्रवाती तूफान के प्रभाव के कारण 13 दिसंबर के आसपास क्षेत्र में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की आशंका है, जिसके बाद में भारतीय तट से दूर पश्चिम-उत्तर पश्चिम की ओर बढ़ने के आसार हैं। (Rainfall Roday)

9-10 दिसंबर की दरमियानी रात आया था मैंडूस तूफान

rainfall today

गौरतलब है कि मैंडूस तूफान 9-10 दिसंबर की दरमियानी रात को तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास स्थित मामल्लापुरम में तट से टकराया था। जिसके बाद तूफान मैंडूस गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील होकर कमजोर पड़ गया था। हालांकि इसके प्रभाव से आंध्र प्रदेश के दक्षिण तटीय और रायलसीमा जिलों के कई हिस्सों में शनिवार को भारी बारिश हुई। बारिश की वजह से कई जगह पर बड़े पेड गिर गए हैं।

ये भी पढ़ें : पीएम मोदी की हत्या के लिए तत्पर रहे, पूर्व कांग्रेस नेता ने सभा में कहा, केस दर्ज, बाद में बोले- फ्लो में निकल गया

ये भी पढ़ें : सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने ली हिमाचल प्रदेश के 15वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ, राहुल, प्रियंका और खड़गे रहे मौजूद

ये भी पढ़ें : बाजार में धमाल मचाने आ गया Vivo का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन Vivo Y35 5G

ये भी पढ़ें : Samsung Galaxy M04 : सैमसंग लाई 10 हजार से कम कीमत वाला स्मार्टफोन, इस दिन से भारत में शुरू होगी बिक्री

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE