Diwali Muhurat Trading : दिवाली की शाम एक घंटे के लिए खुलेगा शेयर बाजार, जानिए क्या है मुहूर्त ट्रेडिंग का समय, क्यों है इसका महत्व

0
538
Diwali Muhurat Trading

आज समाज डिजिटल, Diwali Muhurat Trading : भारत का सबसे बड़ा त्योहार दिवाली इस बार 24 अक्टूबर को है। दिवाल का दिन शेयर बाजार निवेशकों के लिए बहुत ही खास माना जाता है। वैसे तो इस दिन घरेलू शेयर बाजार बंद रहता है लेकिन शाम को शेयर बाजार में एक घंटे ट्रेडिंग होती है। 24 अक्टूबर को देवी लक्ष्मी की पूजा के बाद बाजार में मुहूर्त ट्रेडिंग शुरू होगी। यह समय शेयर बाजार में निवेश के लिए बहुत ही शुभ माना गया है।

मुहूर्त ट्रेडिंग का समय

स्टॉक एक्सचेंज के मुताबिक, 24 अक्टूबर 2022 को बीएसई और एनएसई दोनों एक्सचेंज शाम 6 बजे ओपन होगी। मुहूर्त ट्रेडिंग शाम 6:00 से 6:08 बजे प्री ओपन ट्रेडिंग सेशन होगा। शाम 6:15 से 7:15 मुहूर्त ट्रेडिंग होगी, जिसमें सभी निवेशक कारोबार कर सकेंगे। वहीं ब्लॉक डील शाम 5.45 बजे से शाम 6 बजे तक होगी। यह ट्रेडिंग इक्विटी, इक्विटी फ्यूचर एंड आप्शन, करेंसी एंड कमोडिटी मार्केट, तीनों में होती है।

क्या होती है मुहूर्त ट्रेडिंग

शेयर बाजार में दिवाली पर सालों से मुहूर्त ट्रेडिंग का रिवाज चला आ रहा है। हर साल दिवाली पर हिंदू कैलेंडर वर्ष के अनुसार नए संवत की शुरूआत होती है। इस साल भी 24 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग के साथ संवत 2079 शुरू हो जाएगा। ऐसी मान्यता है कि मुहूर्त ट्रेडिंग घर में समृद्धि और खुशियां लाती है। अत: बड़े और छोटे हर तरह के निवेशक मुहूर्त ट्रेडिंग पर ट्रेडिंग करना पसंद करते हैं।

24 अक्टूबर को मुहूर्त ट्रेडिंग समय

  • शाम 5.45 से 6.00 तक ब्लॉक डील सेशन।
  • शाम 6.00 से 6.08 तक प्री ओपन ट्रेडिंग सेशन।
  • शाम 6.15 से 7.15 तक नॉर्मल मार्केट
  • शाम 6.20 से 7.05 तक कॉल आक्शन सेशन।
  • शाम 7.15 से 7.25 तक क्लोजिंग सेशन।

कब से चली आ रही यह परंपरा

जानकारी के मुताबिक दिवाली के दिन शेयर बाजार में एक घंटे के लिए मुहूर्त ट्रेडिंग की परंपरा लगभग 5 दशक पुरानी है। मुहूर्त ट्रेडिंग का चलन बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में 1957 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 1992 में शुरू हुआ था। बाजार विशेषज्ञों के मुताबिक मुहूर्त ट्रेडिंग पूरी तरह परंपरा से जुड़ी है। अधिकांश लोग इस दिन शेयर खरीदने को तरजीह देते हैं। लेकिन अमूमन ये निवेश काफी छोटे और प्रतीकात्मक होते हैं।

ये भी पढ़ें : Global Hunger Index Report 2022 : भारत में भूखमरी श्रीलंका और पाकिस्तान से ज्यादा, चिंता बढ़ा रही ये रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : Himachal Pradesh Assembly Election : भाजपा ने जारी की 62 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, 5 महिलाएं शामिल

ये भी पढ़ें : महाराष्ट्र एटीएस ने प्रतिबंधित संगठन पीएफआई के सचिव समेत 4 सदस्य किए गिरफ्तार

Connect With Us: Twitter Facebook
SHARE